सलमान ने फिल्म गॉडफादर फीस की वजह से छोड़ने की दी धमकी. फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को.
सलमान ने फिल्म गॉडफादर फीस की वजह से छोड़ने की दी धमकी. फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को जिसके बाद सब सन्नाटे में आ गए.
फिल्म गॉडफादर मैं साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी मुख्य किरदार निभा रहे हैं और उनके कहने पर ही सलमान खान ने फिल्म गॉडफादर में कैमियो रोल करने के लिए हामी भरी थी, जिसके बाद फिल्म गॉडफादर की चर्चा और भी तेज हो गई फिल्मी गलियारों में क्योंकि सलमान और चिरंजीवी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना फिल्म प्रेमियों के लिए एक यादगार एक्सपीरियंस होगा.
सलमान खान को गॉडफादर के लिए 20 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे और इस बात से सभी वाकिफ हैं कि सलमान ने 20 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया था, तो फिर अब ऐसा क्या हो गया की खबर आई कि सलमान फीस की वजह से फिल्म गॉडफादर को छोड़ने की धमकी दे रहे हैं.
क्यों छोड़ना चाहते हैं सलमान गॉडफादर ?
अचानक से यह खबर सामने आई कि सलमान खान फीस की वजह से फिल्म गॉडफादर को छोड़ने की धमकी दे रहे हैं जबकि ₹20 cr. उनको ऑफर हुए थे उनके 20 मिनट के रोल के लिए.
सूत्रों के मुताबिक फिल्म गॉडफादर में सलमान खान का 20 मिनट का कैमियो है और 20 मिनट के रोल के लिए उन्हें 20 करोड़ का ऑफर दिया गया था यानी कि 1 मिनट का एक करोड़ रूपया. जिसे सलमान ने ठुकरा दिया था लेकिन यह बात फिल्म के डायरेक्टर और प्रड्यूसर को अच्छी नहीं लग रही थी कि इतना बड़ा स्टार सिर्फ चिरंजीवी के कहने पर कैमियो करने के लिए तैयार हो गया और वह भी बिना फीस लिए. इसीलिए फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर ने दोबारा सलमान को आग्रह किया फीस लेने के लिए, जिस पर सलमान खान नाराज हो उठे और उन्होंने हंसते हुए इस बात को विराम लगाने के लिए उनसे कह दिया कि अब अगर फीस कि बात कही तो वह फिल्म छोड़ देंगे.
सलमान पहले ही बिना फीस लिए फिल्म में काम करने का कमिटमेंट कर चुके हैं, तो भला कैसे वह अपने कमिटमेंट को तोड़ सकते हैं क्योंकि वह तो खुद ही कहते हैं कि अगर एक बार उन्हेंने कमिटमेंट कर ली तो फिर वह अपनी भी नहीं सुनते.
फिल्म गॉडफादर की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है जहां पर सलमान और चिरंजीवी दोनों ही साथ में फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं मोहन राजा.