Skip to content

सलमान और विवेक की लड़ाई का सच

 सलमान और विवेक की लड़ाई का सच जब दुनिया के सामने आया.

सलमान और विवेक की लड़ाई का सच दुनिया के सामने आया था ist अप्रैल को ..बात 2003 की है जब विवेक ओबेरॉय ने मीडिया को बुलाकर सलमान खान के बारे में बहुत कुछ कहा था और मीडिया के जरिए सलमान को खुली चुनौती दी थी.

ist अप्रैल 2003 की बात है जब विवेक ओबरॉय के PR आलोक माथुर ने मीडिया को फोन करके vivek के घर पर बुलाया ,यह कहकर कि vivek oberoi कुछ खास बात करने वाले हैं salman khan को लेकर. मीडिया विवेक ओबरॉय के घर पहुंच गई. शाम का वक्त था करीब 6:00 बजे थे. थोड़ी देर बाद विवेक ओबेरॉय अपने घर में, नीचे हॉल में आए और उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए सलमान के बारे में बहुत कुछ कहना शुरू कर दिया.

विवेक ओबरॉय का कहना था की ऐश्वर्या राय की वजह से सलमान खान उनको लगातार धमकियां दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि 1 दिन पहले रात में सलमान खान ने उनको 42 फोन किए. विवेक के मुताबिक सलमान खान नशे में धुत थे और उनकी आवाज लड़खड़ा रही थी और वह बार-बार विवेक ओबरॉय को धमकी दे रहे थे ऐश्वर्या राय को लेकर. उस वक्त aishwarya rai और vivek oberoi का अफेयर चरम सीमा पर था.

विवेक का गुस्सा सातवें आसमान पर था

salman को vivek ने धमकियां देनी शुरू की मीडिया के सामने. विवेक ने कहा कि अगर सलमान में दम है तो वह उससे अकेले मुकाबला करें. जहां चाहे वहां वह सलमान से जाकर मिल सकते हैं. विवेक ने खुद को बॉक्सिंग चैंपियन बताया, उन्होंने बताया कि वह बॉक्सिंग चैंपियन है और वह सलमान को अपने सामने टिकने नहीं देंगे, अगर वह लड़ने आते हैं तो.

vivek लगातार अपना गुस्सा मीडिया के सामने salman पर उतारते रहे और अपना दर्द बयान करते रहे कि किस तरह से सलमान उनको प्रताड़ित कर रहे हैं क्योंकि ऐश्वर्या ने उनका साथ छोड़कर विवेक का साथ अपना लिया है.

जिस तरह से विवेक खुलासे कर रहे थे और अपनी भड़ास निकाल रहे थे, मीडिया बहुत देर तक यही सोचता रहा कि अभी salman पर्दे के पीछे से सामने आएंगे और यह दोनों मिलकर मीडिया को कहेंगे कि अप्रैल फूल बनाया. काफी देर तक मीडिया यही सोच रही थी कि विवेक अप्रैल फूल बना रहे हैं, जो इस तरह से खुल्लम-खुल्ला सलमान को बुरा भला कह रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं था विवेक जो कह रहे थे वह अपने गुस्से और अपने दिल की बात कह रहे थे.

सलमान का जवाब.

vivek ने जब अपनी भड़ास निकाल ली तो मीडिया ने सलमान का रुख किया लेकिन salman लंदन में थे और तकरीबन 3 दिन के बाद सलमान इंडिया लौटे. रात के वक्त इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मीडिया ने सलमान को घेरा. सलमान ऑरेंज कलर की टी-शर्ट पहने हुए थे ब्लू जींस के साथ. मीडिया सलमान से रिएक्शन लेती रही लेकिन सलमान अपने चेहरे पर मुस्कान रखे हुए, बिना कुछ बोले चुपचाप एयरपोर्ट पर चलते रहें और आखरी में अपनी कार में बैठ गए. उस वक्त सलमान को एयरपोर्ट पर लेने के लिए अर्पिता खान आई हुई थी जो कि उस वक्त बहुत छोटी थी.

salman से लड़ाई करने के बाद vivek को आज तक पछतावा है उस बात का. कई बार vivek ने salman से माफी मांगने की कोशिश की लेकिन हर बार नाकामयाब रहे. यहां तक की विवेक ओबरॉय सलमान खान की मां को जो बीमार थी घर तक देखने गए लेकिन बावजूद इसके सलमान ने उनको अभी तक माफ नहीं किया है.