जैकलिन फर्नांडीस श्रीलंका के हालातों पर चिंतित दिखाई दी उन्होंने श्रीलंका के हालातों पर अपनी चिंता जताई
जैकलिन फर्नांडीस श्रीलंका के हालातों पर काफी चिंतित है उन्होंने श्रीलंका में रह रहे लोगों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है. जैकलिन खुद श्रीलंका की है और अक्सर छुट्टियों में वह श्रीलंका अपने घर जाया करती हैं लेकिन इस वक्त जो श्रीलंका में हालात चल रहे हैं दुनिया से छुपे नहीं है.
श्रीलंका इस वक्त आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और बताया जाता है कि यूके से 1948 के बाद मिली आजादी के बाद यह पहला मौका है जब श्रीलंका अपने आर्थिक मंदी के दौर में है. जहां पर तेल के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है. खाना पकाने वाली गैस की शॉर्टेज चल रही है. बिजली की घंटों कटौती चल रही है. आम जनता बेहाल है.
ऐसे हालातों में जैकलिन को अपने देशवासियों की बहुत चिंता सता रही है. जैकलिन बताती हैं कि उनके पास बहुत सारे ऑपिनियंस के मैसेज आ रहे हैं लेकिन उनकी सब से अपील है इतनी जल्दी किसी भी नतीजे पर ना पहुंचे, इस वक्त उनके लोगों को सपोर्ट की जरूरत है.
जैकलिन का मानना है कि 2 मिनट साइलेंट होकर आंखें बंद करके प्रार्थना की जाए वह ज्यादा बेहतर है ना कि कुछ भी कमेंट किया जाए श्रीलंका के हालातों पर.
श्रीलंका से मिस यूनिवर्स के लिए 2006 के कंपटीशन में जैकलीन फर्नांडिस ने पार्टिसिपेट किया था लेकिन उनका हमेशा से सपना था बॉलीवुड का और इसी वजह से श्रीलंका से वह बॉलीवुड आ गई और यहां उन्हें सबसे पहले फिल्म मिली थी ”अलादीन” रितेश देशमुख के साथ.जैकलिन लगातार दुआ कर रही है कि श्रीलंका में यानी कि उनकी कंट्री में जो हालात है वह जल्द से जल्द अच्छे हो जाएं. पहले के जैसे बेहतर हो जाएं और हर तरफ सुख शांति फैल जाए.
क्रिकेटर्स भी है चिंताजनक.
श्रीलंका में वहां के क्रिकेटर भी काफी ज्यादा परेशान है, वहां के हालातों को देखते हुए भूतपूर्व कैप्टन महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने सोशल मीडिया पर लिखा की श्रीलंका में कर्फ्यू और एमरजैंसी law को देखते हुए उन्हें बहुत दुख हो रहा है. उन्होंने लिखा कि उनका दिल टूट रहा है यह देखकर कि लोग किस तरह से अपनी जिंदगी के लिए रोज स्ट्रगल कर रहे हैं और हर रोज उनके लिए सख्त होता जा रहा है.