सलमान खान ने श्रीलंका में लोगों की मदद की थी उनके लिए बनाए थे घर.
सलमान खान ने श्रीलंका में लोगों की मदद की थी. दिलदार खान सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि जहां कहीं भी जरूरत देखता है फौरन मदद के लिए आगे आ जाता है.. सलमान खान के लिए मशहूर है कि वह मदद करने में सबसे आगे खड़े नजर आते हैं.
श्रीलंका में लोगों को मकान की जरूरत थी, तो वहां भी सलमान खान ने अपनी दरियादिली दिखाई और वहां के लोगों को पक्के मकान बनाने में मदद की.
बात साल 2010 की है जब श्रीलंका के कैपिटल कोलंबो में IIFA अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था.. 11 IIFA अवॉर्ड्स था जिस को कोलंबो में ऑर्गेनाइज किया गया था. सलमान खान भी वहां पहुंचे थे और उन्होंने IIFA में परफॉर्म भी किया था.
कोलंबो से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर गांव के अंदर कच्चे मकान थे और उस गांव की आबादी बहुत ज्यादा नहीं थी और काफी गरीब लोग वहां रहते थे. किसी एनजीओ के जरिए सलमान को उस गांव के बारे में पता चला था, कि वहां के लोगों के पास कच्चे मकान है और उन्हें पक्के मकानों की सख्त जरूरत है.. सलमान खान ने वहां की एनजीओ और वहां की गवर्नमेंट के साथ मिलकर अपना योगदान देने की इच्छा जाहिर की जिसको फौरन एक्सेप्ट कर लिया गया.
खस्ताहाल गांव था रास्ता भी नहीं था
सलमान खान जब गांव में पहुंचे तो गांव के अंदर जाने के लिए रास्ता बहुत पतला था और बेहद कच्चा था आलम यह था कि सलमान की कार गांव के अंदर नहीं जा सकती थी तो सलमान ने अपनी कार गांव के बाहर ही छोड़कर पैदल ही रास्ता तय किया था.हल्की सी बारिश हुई थी जिसकी वजह से रास्ते में मट्टी थोड़ी गीली थी लेकिन सलमान इन सब बातों को दरगुजर करते हुए उन्हीं रास्तों से गांव के अंदर पहुंचे हैं गांव का हाल देखकर सलमान काफी इमोशनल भी हुए थे.
उस गांव में लाइट भी नहीं थी बावजूद इसके वहां के बच्चे और लोग सलमान को पहचानते थे इस बात को लेकर सलमान काफी खुश थे कि लोग उन्हें यहां भी पहचानते हैं और इज्जत दे रहे हैं
सलमान खान उस गांव में पहुंचे थे जहां पर पक्के मकान बनाने की बात चल रही थी.. सलमान ने अपना योगदान दिया, आर्थिक रूप से मदद की पक्के मकान बनाने में.सलमान के स्वागत के लिए जैकलीन फर्नांडिस पहले से ही उस गांव में पहुंच चुकी थी और सलमान के आने पर उन्होंने वहां पर सलमान का स्वागत किया था.
सलमान का हुआ था विरोध.
हिंदुस्तान में विरोध का सामना करना पड़ा था.कोलंबो के पास गांव में ही नहीं बल्कि जकार्ता में भी सलमान ने वहां पर गरीब लोगों की मदद की थी आर्थिक रूप से, जिसके बाद हिंदुस्तान में उनका विरोध हुआ था. उनके घर के बाहर प्रदर्शन हुआ था. इस बात को लेकर सलमान से पूछा गया था कि क्या उन्हें डर लगता है.. तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से कहा था कि हां उन्हें डर लगता है. कि कुछ पॉलिटिकल लोग बातों को तोड़ मरोड़ कर घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच जाते हैं और धमकी देते हैं उनकी फिल्मों को रिलीज नहीं होने देंगे या उसमे अड़चन लगाएंगे.
सभी जानते हैं कि सलमान की फिल्मों का बजट काफी ज्यादा होता है और अगर किसी वजह से फिल्म को रिलीज ना होने की धमकी मिले तो फिल्म से जुड़े सभी लोगों को बड़ा नुकसान हो सकता है इन सब बातों को लेकर सलमान को डर लगा था.