Skip to content

सोनू निगम तौबा तौबा बोले बजरंग मुनि रेप धमकी पर

सोनू निगम तौबा तौबा बोले बजरंग मुनि रेप धमकी पर अपने कानों को भी हाथ लगा लिया

सोनू निगम तौबा तौबा बोले बजरंग मुनि रेप धमकी पर अपने कानों को भी हाथ लगा लिया यह सुनकर.. पिछले दिनों सीतापुर के पास खैराबाद कस्बे में बजरंग मुनि ने खुलेआम मुस्लिम औरतों को रेप करने की बात कही थी. जिसके बाद महिला आयोग हरकत में आया और उसने उन पर केस दर्ज कराया.. इस बात को सुनने के बाद सोनू निगम के मुंह से निकला तौबा तौबा .. सिर्फ यही नहीं बल्कि सोनू निगम ने अपने कानों को भी हाथ लगा लिया इस बात को सुनकर.

एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए सोनू निगम ने बेबाकी से अपनी राय रखी उन्होंने नवरात्रि पर मीट बैन होने पर अपनी अपने विचार व्यक्त किए.. उन्होंने कहा कि मीट बैंन करना उनके लिहाज से कतई सही नहीं है क्योंकि अगर एक तरफ नवरात्रि चल रहे हैं तो दूसरी तरफ रमजान चल रहे हैं और अपना मजहब दूसरे मजहब पर थोपना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मुसलमान अगर मीट खाना चाहता है और उसको मीट खाना है क्योंकि साग सब्जी से उसका भला नहीं होने वाला तो उसको इस चीज कि आजादी होनी चाहिए. उसके खाने-पीने पर कोई रोक नहीं होनी चाहिए.

मीट बेन करने की बात पर सोनू निगम इत्तेफाक नहीं रखते उन्होंने बताया कि वह दुबई में रहते हैं और वहां ऐसा कुछ नहीं, किसी पर कोई दबाव नहीं.

दुबई की तारीफों के पुल बांधे.

दुबई की तारीफों के पुल बांधते नजर आए सोनू निगम ने बताया कि वह दुबई में रहते हैं और वहां का कानून बहुत अच्छा है. दुबई इस्लामिक कंट्री है लेकिन बावजूद इसके, ऐसा नहीं है कि वह रमजान में दूसरे धर्म के लोगों पर किसी भी तरह का कोई अंकुश लगाते हो. या म्यूजिक बंद करते हो या किसी और तरह की कोई पाबंदी लगाते हो दूसरे लोगों पर.

सोनू निगम बताते हैं कि दुबई में सब कुछ बहुत अच्छा है. वहां पर इस तरह के कोई भी भेदभाव नहीं है. सब अपनी जिंदगी जीते हैं वहां पर.

हिजाब मामले पर भी सोनू ने अपनी राय रखी है..हिजाब मामले पर सोनू ने अपनी राय रखते हुए कहा की अगर किसी स्कूल यूनिवर्सिटी कि कोई अपनी ड्रेस कोड है तो उसको फॉलो करना चाहिए. उन्होंने इंटरव्यू देते हुए host से कहा की अगर मैं यहां पर नेकर पहन कर आ जाऊं तो आप मुझे allow तो करेंगे लेकिन वह सही नहीं लगेगा क्योंकि यह चीज आपको aukward लगेगी. उसी लिहाज से उन्होंने हिजाब के ऊपर अपनी राय रखी उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा कि यह उनकी निजी राय है. हर एक की अपनी राय हो सकती है. इससे वह सही या गलत साबित नहीं हो सकते.

सरकार को अंदाज ए बयां बदलना चाहिए

सोनू निगम ने सरकार को भी बंद अल्फाजों में नसीहत दी कि सरकार को अपना अंदाज है बयान बदलना चाहिए. उनके मुताबिक जो अंदाज ए बयां है सरकार का वह सही नहीं है. जिसकी वजह से सही पैगाम जनता तक नहीं पहुंच रहा. उनका मानना है कि रूलिंग पार्टी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी एक धर्म के लोगों को यह नहीं लगे की उनके लोग और उनका धर्म खतरे में है.. इसलिए सरकार को अपना अंदाज ए बयां बदल लेना चाहिए.

लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ आवाज उठाई थी

लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ सोनू निगम ने आवाज उठाई थी. वह मुंबई में अंधेरी के इलाके में रहते हैं. वहां उन्हें लाउडस्पीकर पर अजान परेशान करती थी. जिसके लिए सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी नाराजगी जाहिर की थी लाउडस्पीकर पर अजान के लिए और इसी बात से जुड़े मामले में उन्होंने अपना सर भी मुंडवा लिया था.

लेकिन अब जब से सोनू निगम दुबई शिफ्ट हुए हैं उन्हें वहां पर अजान बहुत अच्छी लगने लगी है, उन्होंने खुद वीडियो बनाकर शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें यहां पर अजान की आवाज आती है और बहुत अच्छा लगता है उन्हें अजान सुनकर.