मंदाना करीमी सीक्रेट बताकर फूट फूट कर रोई लॉकअप में.
मंदाना करीमी सीक्रेट बताकर फूट-फूटकर रोई लॉकअप में उनके रोने पर दूसरे कंटेस्टेंट भी रो पड़े और कंगना राणावत भी अपने को संभाल ना पाई खुद भी रो पड़ी..अपने आंसू पोछती नजर आएंगी कंगना राणावत.
एलिमिनेशन का राउंड था और अपना सीक्रेट बताने के लिए बटन प्रेस करना था. सबसे पहले मंदाना करीमी ने बटन प्रेस किया और उसके बाद उनको अपना सीक्रेट बताने के लिए बोला गया.. अपना सीक्रेट बताते -बताते मंदाना करीमी का रो रो कर बुरा हाल हो गया. माहौल बहुत गमगीन हो गया, हर कोई रो रहा था और मंदाना को दिलासा दे रहा था.
मंदाना ने बिजनेसमैन गौरव के साथ शादी रचाई थी 2017 में और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन किया था जहां पर फिल्म इंडस्ट्री के बहुत सारे सेलिब्रिटी पहुंचे थे लेकिन वह विवाह बहुत दिन नहीं चल सका. 6 महीने में ही दोनों को अलग होना पड़ा मंदाना ने डोमेस्टिक वायलेंस का केस किया था.
शादी के समय में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था
मंदाना बताती हैं कि एक तरफ उनकी शादी टूट रही थी तो दूसरी तरफ उनका हिडन रिलेशन चल रहा था एक मशहूर डायरेक्टर के साथ. जो कि वुमन राइट्स के बारे में बहुत बातें किया करता है और बहुत से लोगों का आइडियल है.. मंदाना ने उस शख्स का नाम तो रिवील नहीं किया लेकिन शक की सुई जिसकी तरफ जा रही है, जनता बहुत समझदार है समझ सकती है कि मन्नान मंदाना किस का जिक्र कर रही है.. जिनके साथ उनका अफेयर चल रहा था और उसी के साथ वह प्रेगनेंसी प्लान कर रही थी लेकिन उसने भी मंदाना करीमी को बीच मझधार में छोड़ दिया था.
एक तरफ शादी के बंधन में बंधी थी और उससे आजादी चाह रही थी तो वहीं उसी दौरान किसी दूसरे के साथ उनका अफेयर भी चल रहा था.. एक बड़ा सीक्रेट था जिसका खुलासा मंदाना ने लॉकअप शो में किया.
लॉकअप शो में मंदाना करीमी को आए हुए अभी बहुत दिन नहीं हुए हैं लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है लॉकअप में.