सहारा इंडिया परिवार सेबी को लेकर छलका दर्द न्यूज़पेपर में ऐड देकर बताई अपनी पीड़ा.
सहारा इंडिया परिवार सेबी को लेकर छलका दर्द न्यूज़पेपर में ऐड देकर अपनी पीड़ा व्यक्त की.. अपने ऐड में सहारा इंडिया परिवार ने सबसे ऊपर लिखा
embargo imposed…
can’t use funds..
sahara is having Rs 25,000 crore with SEBI..
उसके बाद नीचे इमेज बनाई जिसमें खंबे से चेन के सहारे सहारा इंडिया परिवार के एंप्लाइज की इमेजेस को दिखाया गया है, जिनके हाथ पैर चेन से बंधे हुए हैं और उस पर कैप्शन दे रखा है कैन एनी वन रन और सामने एक इंसान की इमेज दी है जिसमें वह बंदूक पकड़े हैं जो कि इशारा कर रहा है दौड़ने का और उसके पीछे लिखा है करंट सिचुएशन.
सहारा इंडिया परिवार पर 9 साल से एंबार्गो लगा है
पिछले 9 साल से माननीय सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सहारा इंडिया परिवार के ऊपर एंबार्गो लगा है, जिसमें सहारा इंडिया परिवार कोई भी फंड raise करता हैअपनी किसी भी प्रॉपर्टी को बेचकर या उसको मॉर्गेज करके तो उसका सारा पैसा सहारा सेबी अकाउंट में जमा किया जाएगा और उसका एक पैसा भी सहारा इंडिया परिवार पब्लिक के पेमेंट के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता.
सेबी अकाउंट में 25000 करोड़ सहारा के
सहारा इंडिया परिवार के मुताबिक सेबी सहारा अकाउंट में अभी तक करीब 25 हजार करोड़ रुपए सहारा जमा करा चुका है और अब सहारा इंडिया परिवार की तरफ से दलील दी जा रही है कि सेबी को जमाकरता का रुपया वापस करना चाहिए, जो उसने सेबी के अकाउंट में जमा किया है.. आखिर क्यों सेबी लोगों का पेमेंट नहीं कर रही ?
अपने ऐड में सहारा इंडिया परिवार ने आगे लिखा इन हालातों में वह कैसे जमाकरता का पैसा टाइम पर वापस कर सकते हैं, बावजूद इसके सहारा जमाकरता को उनका पैसा लौटाने की कोशिश कर रहा है, जिसमें पेमेंट थोड़ा देर से चल रहा है.
सहारा इंडिया परिवार के मुताबिक सेबी को उन्होंने इंटरेस्ट के साथ पैसा जमा किया है और सेबी ने सिर्फ 125 करोड़ का पेमेंट किया उसके बाद जमाकर्ताओं का पेमेंट रोक दिया.
सुब्रत राय के साथ 10 लोगों को नॉन बेलेबल वारंट issue हुआ
मध्य प्रदेश पुलिस 21 अप्रैल को लखनऊ पहुंची थी सुब्रत राय और दूसरे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट लेकर जिसमें उन्हें 5 मई को इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
दतिया पुलिस में 2020 मैं 14 लोगों ने एफ आई आर दर्ज कराई थी कि उनके जमा किए गए पैसे सहारा में वह वापस नहीं किए जा रहे, जबकि वादा किया था कि जमा रकम इंटरेस्ट के साथ वापस की जाएगी ,इसी सिलसिले में सुब्रतो राय और उनकी कंपनी के दूसरे डायरेक्टर्स के ऊपर एफ आई आर दर्ज हुई थी दतिया पुलिस में.
इंस्पेक्टर रवि इंदर शर्मा का कहना है कि नॉन बेलेबल वारंट इसलिए शुरू किया गया क्योंकि पहले भी कई नोटिस दी जा चुकी हैं इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर के सामने पेश होने के लिए लेकिन जब यह लोग वहां नहीं पहुंचे तो उसके बाद इनके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट इश्यू किया गया.
मामला करीब दो से ढाई करोड़ का है जिसके लिए सुब्रत राय और दूसरे डायरेक्टर्स को नॉन बेलेबल वारंट इश्यू किया गया है.
लेकिन अब सहारा इंडिया परिवार ने अपने ऐड के जरिए दुनिया को बताने की कोशिश की है कि वह किस स्थिति से गुजर रहे हैं.. उनके ऊपर एंबार्गो लगा है और वह पहले से ही सेबी के पास लगभग 25,000 करोड़ जमा करा चुके हैं ..अब आने वाले वक्त में देखना होगा की किस तरह से सहारा सेबी विवाद सुलझता है.