Skip to content

नवनीत राणा जेल भेजी गई

नवनीत राणा जेल भेजी गई 14 दिन की न्यायिक हिरासत में.

नवनीत राणा जेल भेजी गई 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पति रवि राणा को भी भेजा गया जेल.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को लेकिन 29 अप्रैल को बेल पर बहस होगी.

शनिवार को नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को खार पुलिस ने उनके घर जो मुंबई के खार एरिया में है वहां से गिरफ्तार किया था और उन्हें आज बांद्रा कोर्ट में हॉलीडे बेंच के सामने पेश किया गया.. जहां पर दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.. नवनीत राणा को भायखला जेल भेजा गया और रवि राणा को आर्थर रोड जेल भेजा गया.

मुंबई पुलिस दोनों की कस्टडी चाह रही थी लेकिन कोर्ट ने नवनीत -रवि राणा को मुंबई पुलिस की कस्टडी में नहीं दिया बल्कि न्यायिक हिरासत में भेजा.

न्यायिक हिरासत भले ही 14 दिन की दी गई हो लेकिन दोनों की बेल पर 29 अप्रैल को बहस होगी और अगर कोर्ट ने सही समझा तो हिरासत के बीच में ही बेल मिल सकती है दोनों को.

किस जुर्म के तहत गिरफ्तारी हुई थी

आईपीसी 153 ए के तहत दो गुटों में वैमनस्य पैदा करना, 2 जाति धर्म या नस्ल के खिलाफ घृणा पैदा करना और माहौल बिगाड़ना.

उनके ऊपर आईपीसी की धारा 34 के तहत एक इंटेंशन से 2 से ज्यादा लोगों द्वारा अपराधिक साजिश रचना.

135 मुंबई पुलिस एक्ट के तहत जमानती मामला ,मुंबई पुलिस एक्ट की धारा 37 के तहत दी गई नोटिस का उल्लंघन करना ,कानून का उल्लंघन करना, शांति भंग करने की नोटिस का उल्लंघन करना इसके तहत उनकी गिरफ्तारी हुई थी..

.नवनीत राणा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था, कि हनुमान जयंती पर उन्हें हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए था जिससे उनके द्वारा महाराष्ट्र में लगा ग्रहण दूर हो सके.

इसके अलावा उन्होंने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का चैलेंज दिया था.

नवनीत राणा अपने पति रवि राणा के साथ मुंबई पहुंची थी ,जहां पर उन्हें मुंबई खार पुलिस ने नोटिस दिया था 149 का, जिसका मतलब होता है कि अगर लॉ ऑर्डर या किसी भी तरह का माहौल बिगड़ता है तो उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी.

शिवसैनिक भी हुए गिरफ्तार

खार पुलिस ने 6 शिवसैनिक को भी गिरफ्तार किया है.. खार पुलिस ने शनिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें नवनीत राणा और रवि राणा के घर के बाहर हंगामा करने की वजह से यह मामला दर्ज हुआ था.