अजय देवगन की Naam जल्द होगी रिलीज 2006 में बनी थी
अजय देवगन की Naam जल्द होगी रिलीज, 2006 में बनी थी फिल्म Naam, तकरीबन 16 साल के बाद अजय देवगन की फिल्म Naam रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ भूमिका चावला और समीरा रेड्डी नजर आएंगी ..देखा जाए तो समीरा रेडी ने फिल्मों से दूरियां बना ली है शादी के बाद और वही भूमिका चावला भी बहुत ही कम फिल्मों में नजर आती है.
फिल्म नाम में अजय देवगन का लुक काफी बदला नजर आएगा दर्शकों को क्योंकि 16 साल हो चुके हैं उस लिहाज से काफी चेंजेज आ चुके हैं अजय देवगन के चेहरे में
फिल्म नाम को 2006 में अनीस बजमी ने डायरेक्ट किया था और अनीस बजमी की अजय देवगन के साथ उस वक्त यह चौथी फिल्म थी.. उससे पहले अनीस बज्मी ने अजय देवगन की फिल्म हलचल, प्यार तो होना ही था और दीवानगी डायरेक्ट की थी.
आखिर क्यों रिलीज नहीं हो सकी Naam
फिल्म Naam को प्रोड्यूस किया था दिनेश बी पटेल ने ..यह वही प्रड्यूसर है जिन्होंने अजय देवगन को ब्रेक दिया था फिल्म इंडस्ट्री में ”फूल और कांटे” के साथ जो कि 1991 में रिलीज हुई थी प्रड्यूसर दिनेश बी पटेल, अजय देवगन को लेकर फिल्म बना रहे थे लेकिन कुछ portion रह गया था तभी उनका निधन हो गया और फिल्म अधर में रुक गई.
बाद में फिल्म को कंप्लीट किया गया और अब इसे गुजरात के बिजनेसमैन और प्रोड्यूसर अनिल रुंगटा अपने बैनर रूंगटा इंटरटेनमेंट के तले रिलीज करेंगे.
अनिल रुंगटा काफी खुश है कि उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी जिसको वह रिलीज करने जा रहे हैं और इस बात के लिए भी खुशी है कि उनकी पहली फिल्म अजय देवगन के साथ है, उनका मानना है कि यह एक बेहतरीन ट्रिब्यूट होगा दिनेश बी पटेल को जिन की आखिरी फिल्म उनके फेवरेट एक्टर अजय देवगन के साथ थी.
साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर है फिल्म नाम
अजय देवगन की फिल्म नाम एक साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर है, जिसकी शूटिंग स्विजरलैंड और मुंबई में की गई थी ..इस फिल्म में अजय देवगन की याददाश्त खो जाती है और अपनी पहचान को ढूंढने की पूरी एक जर्नी है जोकि एक्शन से भरी है.
फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है ..प्रोड्यूसर अनिल रूंगटा इस फिल्म को may से july के बीच में रिलीज करना चाह रहे हैं लेकिन अभी तक तय नहीं हुआ है कि इसे थियेटर में रिलीज किया जाएगा या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर.