Skip to content

कैटरीना कैफ मालवी मल्होत्रा एक ही जैसी ड्रेस में

कैटरीना कैफ मालवी मल्होत्रा एक ही जैसी ड्रेस में नजर आई..

कैटरीना कैफ मालवी मल्होत्रा एक ही जैसी ड्रेस में नजर आई समुंदर किनारे.

हमेशा ही देखा जाता है कि बॉलीवुड सितारे खास तौर से एक्ट्रेस जो एक बार ड्रेस पहन ले उसको रिपीट नहीं करती और अक्सर दर्शकों का सवाल होता है की आखिर एक्ट्रेसेस इतने कपड़े कहां से लाती हैं और उसको दोबारा नहीं पहनती किसी भी इवेंट में. तो फिर इतने महंगे कपड़ों का क्या करती हैं. जो ड्रेस एक एक्ट्रेस पहन ले फिर वह ड्रेस दूसरी एक्ट्रेस को पहने नहीं देखा जाता लेकिन जो ड्रेस कैटरीना कैफ ने पहनी वही ड्रेस मालवी मल्होत्रा ने भी पहनी.

मालवी मल्होत्रा की कॉपी की कैटरीना कैफ ने

ऊपर जो आपने katrina kaif और malvi malhotra की तस्वीर देखी उसमें बताया जा रहा है कि मालवी मल्होत्रा ने वह ड्रेस पहले पहनी और बाद में सेम ड्रेस में कैटरीना कैफ नजर आई.

मालवी मल्होत्रा और कैटरीना कैफ ने ब्लू कलर का ब्रालेट पहन रखा है और नीचे शॉर्ट पहन रखे हैं.. मल्टी कलर से प्रिंटेड शार्ट हैं. दोनों ही समुंदर किनारे खड़ी हैं एक ही जैसा वातावरण नजर आ रहा है बैकग्राउंड में.

अब यह समझना मुश्किल हो रहा है कि जो ड्रेस malvi malhotra ने पहनी, वही सेम ड्रेस katrina ने पहनी, अब एक सवाल जो उठ रहा है वह यह है के की क्या दोनों का डिज़ाइनर एक ही था.जिसने दोनों को अनजाने में एक ही ड्रेस दे दी.. या फिर जिस जगह पर दोनों वेकेशन के लिए गए थे वहीं पर किसी शॉप पर से दोनों ने शॉपिंग की और एक ही जैसी ड्रेस खरीद ली.

दोनों की फिगर में काफी अंतर नजर आ रहा है, जो ब्रालेट malvi malhotra ने पहनी है वह थोड़ी सी लूज है.. जब की वही ब्रालेट कैटरीना कैफ के बिल्कुल फिट आ रही है.. दोनों तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा लगता है मानो कैटरीना ने मालवी का ब्रालेट पहन लिया हो.

क्योंकि बताया जा रहा है कि मालवी मल्होत्रा की तस्वीरें पहले सोशल मीडिया पर आई थी और बाद में कैटरीना की.

सितारे रिपीट नहीं करते ड्रेसेस

माना जाता है कि सितारे ड्रेसेस रिपीट नहीं करते लेकिन आमिर खान को अपनी ड्रेस रिपीट करते देखा गया था.. जो ड्रेस उन्होंने अपनी बर्थडे पर पहनी थी वह ड्रेस पहन के वही फिल्म आर आर आर के प्रमोशन पर दिल्ली में नजर आए थे और दोनों ही इवेंट पर मुश्किल से कुछ दिनों का ही फासला था.

ऐसा ही कुछ हुआ था ऐश्वर्या राय के साथ भी जब उन्होंने सेम साड़ी पहनी थी जो उनकी सास जया बच्चन ने किस इवेंट पर पहनी थी और दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब साझा हुई थी की सास बहू ने एक ही साड़ी शेयर की.