Skip to content

आमिर खान की बेटी को आ रहे हैं एंग्जाइटी अटैक

आमिर खान की बेटी को आ रहे हैं एंग्जाइटी अटैक खुद इस बात का किया खुलासा.

आमिर खान की बेटी को आ रहे हैं एंग्जाइटी अटैक खुद इस बात का किया खुलासा. इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके.

इरा खान ,आमिर खान की बेटी पिछले काफी समय से सुर्खियां में बनी हुई है कभी वह अपनी खराब तबीयत को लेकर तो कभी अपने रिलेशन को लेकर.

इरा खान अपने बॉयफ्रेंड जो कि उनके जिम इंस्ट्रक्टर भी हैं उनके साथ सोशल मीडिया पर अपनी काफी तस्वीरें शेयर करती हैं.. कभी उनके साथ वेकेशन पर बाहर जाती है, उनके साथ अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें भी शेयर करती हैं जिसमें वह काफी cozy नजर आती है, अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी तस्वीरों को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं इरा खान

एंग्जाइटी अटैक का जिक्र किया ईरा खान ने

सोशल मीडिया पर इरा खान ने अपने सेल्फी शेयर कि जिसमें वह वाइट नाइट सूट पहने हैं और उनके बाल खुले हुए हैं, चेहरे पर कोई मेकअप नहीं है.. उस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा उन्हें एंग्जाइटी अटैक आ रहे हैं.. जिसकी वजह से उनका दिल बहुत घबराता है.. उन्हें रोने का बहुत दिल करता है और वह किसी अनजाने डर से गुजर रही है.

डॉक्टरस बताते हैं कि एंग्जाइटी अटैक में पेशेंट क्या फील करता है.. पेशेंट को लगता है कि उसकी जिंदगी में कुछ नहीं बचा, बहुत तनहा फील करता है, उसको एक अनजाना डर हमेशा सताता है और अगर इसका सही वक्त पर इलाज ना हो तो वह डिप्रेशन में चला जाता है.

इरा खान को लेकर पहले भी खबरें आई थी कि वह डिप्रेशन का शिकार हैं

जिसके बाद उनके पिता आमिर खान ने इस बात को लेकर काफी केयर की.

आमिर खान अपनी बेटी इरा को लेकर 15 दिन के लिए वेकेशन पर बाहर मुल्क गए थे, जहां पर अपनी बेटी के साथ काफी अच्छा वक्त गुजारा.. बाप बेटी के रिश्ते में जो दूरियां आई थी उनको खत्म करने की कोशिश की, दोनों ने एक दूसरे को जानने की कोशिश की.

आमिर खान का मानना है कि उन्होंने अपने बिजी कैरियर की वजह से अपने बच्चों को टाइम नहीं दिया.. जब उनके बच्चों को उनकी सख्त जरूरत थी उस वक्त वह अपने काम में इतना बिजी थे कि वह चाह कर भी अपने बच्चों को वक्त नहीं दे पाए.

अब आमिर को लगता है कि उन्होंने जो किया वह गलत किया, उन्हें अपने बच्चों को टाइम देना चाहिए था और यही वजह है कि आमिर खान अब अपने बच्चों को खासतौर से अपनी बेटी इरा को ज्यादा से ज्यादा वक्त देने की कोशिश कर रहे हैं.

लेकिन बावजूद इसके इरा खान का पोस्ट कि उन्हें एंग्जाइटी अटैक आ रहे हैं एक बार फिर आमिर की चिंता का विषय बन गया है.