सोनू निगम ने अजय देवगन को सुनाई खरी खोटी उनके दिए गए बयान पर.
सोनू निगम ने अजय देवगन को सुनाई खरी-खोटी उनके दिए गए बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था हिंदी राष्ट्रभाषा थी, है और रहेगी.
अपने बयानों को लेकर सोनू निगम पिछले कई सालों से बीच-बीच में सुर्खियां बटोर लेते हैं.हाल ही में एक इवेंट के दौरान सोनू निगम ने अजय देवगन पर निशाना साधा उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई.. सोनू ने कहा कि बाहर मुल्कों से ऑलरेडी इतने पंगे चल रहे हैं वह संभाले नहीं जा रहे हैं और यह है कि घर में ही लड़े जा रहे हैं.. सोनू निगम ने आगे अजय देवगन को निशाने पर लेते हुए कहा की आखिर क्यों इस बात के पीछे पड़े हो की हिंदी बोलो, हिंदी राष्ट्रभाषा है आखिर साउथ के एक्टर को हिंदी बोलने के लिए क्यों जोर दे रहे हो. उनको जो अच्छा लगे उनको बोलने दो उनके पीछे पड़ने की क्या जरूरत है.
सोनू निगम ने कहा कि संविधान में नहीं लिखा कि हिंदी राष्ट्रभाषा है हिंदी से पुरानी भाषा तमिल है.
रमजान महीने में दिए गए बयान पर भी सुर्खियों मैं आए थे
सोनू निगम रमजान महीने में अपने दिए गए बयान पर भी सुर्खियों में खूब आए थे.. जब उन्होंने कहा था कि नवरात्रि के दौरान मीट को बैन करना सही नहीं क्योंकि तरफ नवरात्रि हैं तो दूसरी तरफ रमजान है और रमजान में मुसलमानों को मीट खाना होता है, एनर्जी को मेंटेन रखने के लिए वह लोग साग सब्जियां नहीं खाना चाहते हैं तो उन पर जबरदस्ती करना सही नहीं.
इस बयान पर सोनू निगम काफी सुर्खियों में रहे.. कुछ साल पहले सोनू निगम ने मुंबई में लाउडस्पीकर पर आज़ान को लेकर अपना विरोध जताया था कि उन्हें लाउडस्पीकर पर अजान से दिक्कत होती है उनकी नींद खुल जाती है.
लेकिन सोनू निगम कुछ ही समय के बाद अपने बयान से पलट गए, जब वह दुबई में रहने लगे तो वहां से उन्होंने वीडियो शेयर किया था जहां पर उन्हें अजान काफी अच्छी लगने लगी थी लाउडस्पीकर पर.
भाषा को लेकर साउथ इंडस्ट्री पर छलका था दर्द
अजय देवगन पिछले दिनों हिंदी भाषा को लेकर काफी आक्रोश में आ गए थे और साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स को निशाने पर लेते हुए कहा था कि हिंदी राष्ट्रभाषा है kannad स्टार किच्चा सुदीप ने कहा था कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है, इस बात पर अजय देवगन काफी नाराज हो उठे थे और सोशल मीडिया पर उन्होंने किच्चा सुदीप को काफी नसीहत दे डाली
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर किच्चा सुदीप को लिखा था कि अगर हिंदी भाषा से परहेज है तो अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके हिंदी में रिलीज क्यों करते हो ..अजय की इस तरह की बातों से सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखना शुरू किया कि बॉलीवुड इनसिक्योर हो गया है साउथ फिल्म इंडस्ट्री से इसीलिए अजय देवगन इस तरह की बातें कर रहे हैं
साउथ इंडस्ट्री से कई आवाजें अजय देवगन के खिलाफ उठी, इन आवाजों में अब बॉलीवुड की आवाज भी मिलने लगी है सोनू निगम के रूप में, जिन्होंने अजय देवगन को राष्ट्रभाषा के विषय पर आड़े हाथों लिया है..