उर्वशी रौतेला Oops मोमेंट का शिकार हुई एयरपोर्ट पर .
उर्वशी रौतेला Oops मोमेंट का शिकार हुई एयरपोर्ट पर पपराजी कैमरा में कैद हुआ उर्वशी का उप्स मोमेंट.
हमेशा ही अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं उर्वशी रौतेला, काफी तादाद में फैन फॉलोइंग है उर्वशी की और उर्वशी के फैशन को लेकर हमेशा चर्चा रहती है कि बहुत अलग तरीके का फैशन करती हैं उर्वशी रौतेला.
एयरपोर्ट पर उर्वशी नजर आई, पहले चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. स्मोक ग्रे कलर की ड्रेस पहन रखी थी, कैमरे को पोज देने के लिए उर्वशी ने पहले तो मास्क हटाया फिर वह खुशी-खुशी एयरपोर्ट के अंदर जाने लगी लेकिन एंट्रेंस पर ही किसी वजह से उर्वशी रुकी और वहां पर लगे ऑटोमेटिक फैंस जिससे हवा बहुत तेज आती है उसने उर्वशी को दिक्कत में डाल दिया.
फैन की हवा से उर्वशी की ड्रेस हवा में लहराने लगी, उर्वशी अपनी ड्रेस को संभालने में लग गई लेकिन हवा इतनी तेज थी कि उर्वशी से ड्रेस संभाली नहीं जा रही थी और वह ऐसे में Oops मोमेंट का शिकार हो गई.. उनकी ड्रेस पूरी तरह से हवा में थी और सब कुछ कैमरे में कैद हो गया..
उर्वशी जल्दी जल्दी अपनी ड्रेस को संभालती हुई एयरपोर्ट के अंदर चली गई, उन्हें पता था वह उप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी है लेकिन इसमें वह भी कुछ नहीं कर सकती क्योंकि उनकी कोई गलती नहीं थी.. उनकी ड्रेस लंबी थी उन्होंने कोई शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन रखी थी ,बावजूद इसके वह हवा में उड़ने लगी हवा के जोर से.
दूसरी एक्ट्रेसेस भी उप्स मोमेंट का शिकार हुई है
दूसरी एक्ट्रेसेस भी उप्स मोमेंट का शिकार होती रही है श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म को प्रमोट करते वक्त उप्स मोमेंट का शिकार हुई थी लेकिन उन्होंने बहुत शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी.. ऐसे कुछ हुआ था देश की धड़कन कहीं जाने वाली रश्मिका मंदाना के साथ, जब वह अपनी फिल्म पुष्पा को प्रमोट कर रही थी उन्होंने भी शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी और वह भी उप्स मोमेंट का शिकार हुई थी.
कियारा आडवाणी उप्स मोमेंट का शिकार होते-होते बची थी उन्होंने अपनी अकल लगा ली थी.. अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बहुत छोटी ड्रेस पहन रखी थी और जब वह अपनी कुर्सी से उठने लगी तो वह जानती थी उठते वक्त वह उप्स मोमेंट का शिकार हो सकती हैं इसलिए उन्होंने कार्तिक आर्यन की सहायता लेकर उनको अपने सामने खड़ा कर दिया, जिससे वह सामने बैठे फोटोग्राफर से बच सकें.