Skip to content

अनुपमा सीरियल के सुधांशु पांडे का क्रश

अनुपमा सीरियल के सुधांशु पांडे का क्रश आखिर किस पर था

अनुपमा सीरियल के सुधांशु पांडे का क्रश आखिर किस पर था जानकर आपको होगी हैरानी

टीआरपी के मामले में सुधांशु पांडे का सीरियल अनुपमा काफी अच्छा स्कोर कर रहा है.. उनका वनराज का करैक्टर काफी पॉपुलर हो चुका है.. उनके इस कैरेक्टर से उन्हें काफी ज्यादा popularity मिली है.

सुधांशु पांडे का मानना है कि उनका वनराज का कैरेक्टर इसलिए इतना हिट है और लोगों को पसंद आ रहा है क्योंकि यह हर किसी को जोड़ता है. हर किसी की लाइफ को कहीं ना कहीं छूता है इसीलिए लोग इससे अपने को रिलेट करते हैं.

13 साल की उम्र में दिल दे बैठे थे

मात्र 13 साल की उम्र में वनराज यानी कि सुधांशु पांडे अपना दिल दे बैठे थे.. उन्हें क्रश था अपनी इंग्लिश टीचर से वह बताते हैं कि जब उनकी उम्र तकरीबन 13 साल थी और वह क्लास 8 में थे उस वक्त उन्हें पढ़ाने के लिए एक इंग्लिश टीचर आई थी. जो खुद भी बहुत यंग थी मुश्किल से 20- 22साल की उम्र होगी उस टीचर की और वो बेहद खूबसूरत थी

सुधांशु उस वक्त नैनीताल में एयरफोर्स के स्कूल में पढ़ते थे और जो टीचर थी वह किसी एयरफोर्स ऑफिसर की बेटी थी .. उसकी खूबसूरती पर सुधांशु का दिल आ गया था और वह उनका पहला क्रश थी.. जिसे वह आज भी भुला नहीं सके.

उस टीचर को अंदाजा था सुधांशु को देखकर की उनका झुकाव उनकी तरफ काफी है.. सुधांशु से जब पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने अपनी चाहत का उनके सामने इजहार किया उन्होंने बताया कि अगर उस वक्त अपनी चाहत का इजहार कर देते हैं तो उनकी बहुत पिटाई होती..

दिल्ली में मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था सुधांशु ने और अपने पहले ही शो से वह पूरे हिंदुस्तान में मशहूर हो गए थे.

सुधांशु पांडे ने फिल्मों में अपना करियर अक्षय कुमार के साथ से खिलाड़ी 420 से शुरू किया था उसके बाद वह अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे सिंह इस किंग में.. कई फिल्में कर चुके हैं सुधांशु लेकिन फिल्मों से ज्यादा उनकी पहचान टीवी सीरियल से बनी और उनको एक बेहतरीन मॉडल के तौर पर भी देखा जाता है.. उन्होंने 19 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और मॉडलिंग की दुनिया में एक नया सितारा बनकर उभरे थे ..आज की तारीख में उनका सीरियल अनुपमा उनकी पहचान है.