Skip to content

सलमान खान ने धर्मवीर लांच पर जीता दिल

सलमान खान ने धर्मवीर लांच पर जीता दिल, जूते उतारकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्टेज पर.

सलमान खान ने धर्मवीर लांच पर जीता दिल जूते उतारकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्टेज पर दूसरे लोगों को सिखाया सबक.

मराठी फिल्म धर्मवीर के लांच पर सलमान खान ने जो किया उसने सभी का दिल जीत लिया, सभी के मुंह से निकला वाह भाई जान.

सलमान खान पहुंचे थे मराठी फिल्म धर्मवीर के लांच पर जहां पर उनके साथ- साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनके बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे के अलावा फिल्म जगत से जुड़ी भी कभी हस्तियां थी जिनमें जैकी श्रॉफ, रितेश देशमुख, निखिल द्विवेदी जैसे नाम शामिल थे.

फिल्म धर्मवीर के लांच पर स्टेज के ऊपर छत्रपति शिवाजी महाराज और स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर लगी थी जिसपर सब अपनी श्रद्धांजलि पेश कर रहे थे.

जूते उतारकर पहुंचे श्रद्धांजलि देने

स्टेज पर सभी लोग छत्रपति शिवाजी महाराज और स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर रहे थे.. सलमान खान भी पहुंचे पुष्प अर्पण करने के लिए इन महान हस्तियों की तस्वीर पर लेकिन सलमान ने इनकी तस्वीर के सामने जाने से पहले साइड में जाकर अपने जूते उतारे और पूरी इज्जत और एतराम के साथ इन लोगों की तस्वीरों पर जाकर पुष्प अर्पण किए और अपने हाथ जोड़े..

सलमान ने जिस तरह से अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए साइड में जाकर अपने जूते उतारने के बाद नंगे पैर आकर श्रद्धांजलि अर्पित की उसने सभी का दिल जीत लिया.

सलमान खान जब धर्मवीर के लॉन्च पर पहुंचे तो उनको देखने के लिए लोग बेताब हो रहे थे.. सलमान का swag देखने लायक था, जिस अंदाज से सलमान ने स्टेज परएंट्री ली वह देखने लायक थी, ब्लैक सूट में सलमान बेहद हैंडसम लग रहे थे..

मराठी भाषा में स्पीच देने की भी कोशिश की

सलमान खान को मराठी भाषा का बहुत अच्छा ज्ञान नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने मराठी भाषा में स्पीच देने की कोशिश की, अपना इंट्रोडक्शन और फिल्म को मुबारकबाद देने के अलावा वह मराठी में और कुछ नहीं बोल सके.. उसके बाद उन्होंने हिंदी में बोलना शुरू किया जिसमें उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि वह आज भी वन बैडरूम हॉल में रहते हैं और उन्होंने अभी भी शादी नहीं की.

स्टेज पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे और उनके सुपुत्र महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी थे, उद्धव ठाकरे ने सलमान की शान मैं कई शब्द कहे उन्हें दबंग बताया..

फिल्म दबंग हिट होने के बाद सलमान का नाम दबंग पड़ गया था और जब उनकी फिल्म टाइगर जिंदा है आई, सब लोग उन्हें टाइगर के नाम से पुकारने लगे.. सलमान की खास बात है कि जिस नाम से उनकी फिल्म आती है वही नाम उनका पड़ जाता है जब तक उनकी दूसरी फिल्म रिलीज ना हो जाए..

सलमान फिलहाल अपनी फिल्म टाइगर 3 मैं काफी बिजी है जो कि 2023 में रिलीज होगी और सलमान के फैंस को टाइगर 3 के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.

आमतौर पर हर ईद पर सलमान खान की कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है. जो कि दर्शकों के लिए ईद पर बड़ा तोहफा होता है सलमान की तरफ से लेकिन इस बार सलमान की फिल्म रिलीज नहीं हुई ईद पर ,जिसकी वजह से ईद पर बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा और सोशल मीडिया पर इस बात की खूब चर्चा हुई की सलमान के बिना ईद फीकी रही..