पंडित शिवकुमार शर्मा का 84 साल की उम्र में निधन मुंबई में
पंडित शिवकुमार शर्मा का 84 साल की उम्र में निधन मुंबई में अपने घर पर.
मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा जिन्हें पूरी दुनिया उनके हुनर से पहचानती है उन्होंने मंगलवार की सुबह यानी कि 10 मई 2022 को अपनी आखिरी सांस ली मुंबई में अपने घर पर.
उनके करीबी बताते हैं कि उन्हें मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक आया था और वह अटैक इतना जबरदस्त था जिसकी वजह से pandit shivkumar sharma का निधन हो गया.. उनके निधन की खबर से संगीत जगत के साथ-साथ पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों के बीच एक शोक की लहर दौड़ गई है.. हर कोई स्तंभ रह गया है उनके यूं अचानक निधन से.
पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर नेता अभिनेता सभी सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं.. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी टि्वटर शोक संदेश लिखा जिसमें उन्होंने पंडित शिवकुमार शर्मा की death को एक बड़ी हानि बताया.
Sad to know about the demise of Pandit Shiv Kumar Sharma, eminent Santoor player and internationally celebrated Indian music composer. His departure impoverishes our cultural world. My deepest condolences.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 10, 2022
जम्मू में जन्मे थे
जम्मू में जन्मे थे पंडित शिवकुमार शर्मा उनकी मदर टंग डोगरी थी ..जब वह 5 साल के थे तभी से उनके पिता ने उन्हें vocal और तबला सिखाना शुरू कर दिया था .13 साल की उम्र में उन्होंने संतूर सीखना शुरू किया और 1955 में मुंबई में अपना पहला परफॉर्मेंस दिया.
1956 में उन्होंने वी शांताराम की फिल्म झनक झनक पायल बाजे के एक सीन के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक दिया था..1960 में उन्होंने अपना सोलो एल्बम निकाला था, उसके बाद उन्होंने हरिप्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर काम करना शुरू किया और दोनों शिव हरि के नाम से मशहूर हुए.
दोनों ने यश चोपड़ा कि कई फिल्मों में अपना म्यूजिक दिया जिसकी शुरुआत हुई थी 1980 में फिल्म सिलसिला से इस फिल्म में दोनों ने म्यूजिक दिया था जो कि आज भी 1 मील का पत्थर है.
उसके बाद यश चोपड़ा की कई और बेहतरीन फिल्मों में शिव हरि का म्यूजिक सामने आया जिसमें चांदनी, लमहे, डर जैसी फिल्में शामिल हैं.. म्यूजिक के मामले में यश चोपड़ा बहुत choosi हुआ करते थे और उन्होंने शिव हरी से वह म्यूजिक कंपोज करवाया जो आज भी सुनने में तरोताजा लगता है.