कंगना की बिकनी को लेकर अजय देवगन ने उड़ाया था मजाक
कंगना की बिकनी को लेकर अजय देवगन ने उड़ाया था मजाक सबके सामने| कंगना हो गई थी शर्म से पानी पानी |कंगना राणावत और अजय देवगन ने साथ में कई फिल्में की है और दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगती है बड़े पर्दे पर
प्रमोशन के दौरान अजय देवगन ने प्रेस के सामने कंगना राणावत की उड़ाई थी खिल्ली जिसके बाद हर कोई हंसने लगा और कंगना राणावत शर्म से पानी पानी हो गई थी कुछ ना कह सकी थी अजय देवगन को कंगना |
बात उस वक्त की है जब कंगना धाकड़ नहीं हुआ करती थी सीधी सादी थी और हर किसी की बात सुन लेती थी लेकिन आज की डेट में कंगना काफी धाकड़ हो चुकी है| किसी पर भी हल्ला बोल देती है| अब वह कंगना नहीं रही जो सब से डरती थी अब कंगना किसी से नहीं डरती|
और यकीनन अगर कंगना की खिल्ली आज की तारीख में अजय देवगन ने उड़ाई होती है तो कंगना पलटवार जरूर करती|
कंगना राणावत कि अजय देवगन ने उड़ाई थी खिल्ली
कंगना राणावत की अजय देवगन ने उड़ाई थी खिल्ली सबके सामने कंगना हो गई थी शर्म से पानी पानी
अजय के साथ कंगना ने एक फिल्म की थी जिसमें उन्होंने एक सीन में बिकनी पहनी थी और बिकने वाले सीन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने पूछ लिया था की क्या आपने इस फिल्म में बिकनी पहनी है|
रिपोर्टर के सवाल पर कि आपने इस फिल्म में बिकनी पहनी है इसका जवाब कंगना देती उससे पहले ही अजय देवगन बोल पड़े भला बिना बिकनी पहने कैसे आ सकती थी कंगना सबके सामने|
बिकनी के बिना कंगना का आना संभव नहीं था इस तरह से अजय देवगन ने कंगना का मजाक उड़ाया था सबके सामने उनकी बिकनी को लेकर|
अजय देवगन के कहने में जो मजाक छुपा था वह था कि क्या कंगना न्यूड आ जाती सबके सामने बिना बिकनी के| इस बात को लेकर अजय देवगन और हॉल में मौजूद प्रेस के लोग ठहाका मारकर हंस पड़े और कंगना अजय देवगन के इस मजाक पर सिर्फ मुस्कुरा कर रह गई|
फिल्म धाकड़ को लेकर अजय देवगन पर साधा निशाना
कंगना राणावत ने अपनी फिल्म धाकड़ को लेकर अजय देवगन पर साधा निशाना उन्होंने कहा कि अजय देवगन कभी भी उनकी फिल्म को सपोर्ट नहीं करेंगे| अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म धाकड़ का लुक ट्वीट करके बाद में उसको डिलीट कर दिया था इस बात पर भी कंगना ने अपनी नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि कोई भी उनकी फिल्म को प्रमोट नहीं कर रहा सिर्फ सलमान खान के अलावा|
सलमान खान की काफी मुरीद हैं कंगना| बॉलीवुड से कंगना की कोई गुड लिस्ट मेंअगर actor है तो वह है सिर्फ सलमान खान| काफी इज्जत करती हैं सलमान खान की कंगना राणावत उन्हें सोने के दिल वाला कहती हैं|