Skip to content

अभय देओल को थप्पड़ मारकर सरेआम कि थी बेज्जती

अभय देओल को थप्पड़ मारकर सरेआम कि थी बेज्जती निर्देशक ने

अभय देओल को थप्पड़ मारकर सरेआम कि थी बेज्जती निर्देशक ने अब जाकर छलका दर्द अभय देओल का |देओल फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं अभय देओल और देओल फैमिली के लिए मशहूर है कि कोई भी इन से बदतमीजी करके निकल नहीं सकता और यह चलन आज से नहीं बल्कि धर्मेंद्र के जमाने से चला आ रहा है लेकिन उसी देओल फैमिली के मेंबर अभय देओल को सरेआम सेट पर  निर्देशक ने ना सिर्फ गालियां दी थी बल्कि उनके गाल पर जोरदार थप्पड़ भी जड़ा था|

एक इंटरव्यू के दौरान अभय देओल का सालों पुराना दर्द छलका जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें कैसे एक डायरेक्टर ने थप्पड़ मारा था और उनकी बेज्जती की थी |

डायरेक्टर का नाम तो नहीं लिया अभय ने लेकिन अपनी आप बीती सुना दी इसको सुनने के बाद यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि लगता नहीं है यह देओल फैमिली के मेंबर हैं

अभय देओल ने इससे पहले भी अपना दर्द बयान किया था जब उन्होंने फिल्म की थी जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ और रितिक रोशन थे फिल्म की शूटिंग के दौरान उनको जो नेगलेक्ट किया गया था उसको लेकर भी अभय का दर्द पहले छलक चुका है

फिल्म Jungle Cry  में नजर आएंगे

फिल्म जंगल क्राइम में नजर आएंगे abhay deol यह फिल्म 2007 में अंडर 14 rugby world champion के ऊपर बनी है जिसमें अभय देओल मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे| यह फिल्म रियल कहानी पर आधारित है|

अभी तक ज्यादातर फिल्मों में अभय देओल ने अलग तरह के किरदार निभाए हैं और दर्शकों को उनके किरदार पसंद भी आते हैं

2005 में आयशा टाकिया के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था फिल्म सोचा ना था से|उसके बाद उन्होंने कई फिल्में की जिसमें हनीमून ट्रैवल्स, एक चालीस की लास्ट लोकल, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा देवली, देव डी जैसी फिल्में शामिल है|

एक्टिंग के मामले में अभय देओल का अपना ही एक मुकाम है लेकिन उन्हें कमर्शियल सिनेमा में चांस ना के बराबर मिला है अभी तक और इस बात के लिए वह सेटिस्फाइड हैं की उन्हें दर्शक कमर्शियल से ज्यादा आर्ट से जूड़ी फिल्मों में पसंद करते हैं|