Skip to content

कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर की कर दी थी बेज्जती

कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर की कर दी थी बेज्जती सबके सामने 

कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर की कर दी थी बेज्जती सबके सामने कुछ नहीं बोल पाए थे रणबीर कपूर कैटरीना को

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के बीच जो रिश्ता था वह किसी से छुपा नहीं था दोनों में बहुत गहरा अफेयर हुआ करता था और इसी के चलते दोनों ही एक दूसरे से बहुत ज्यादा फ्रैंक थे| एक दूसरे की टांग खींचा करते थे| आपस में बहुत हंसी मजाक करते थे

फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन के दौरान दोनों ही एक दूसरे का खूब मजाक उड़ाते नजर आते थे| ऐसे ही हुआ था जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणबीर कपूर ने कुछ ऐसा कह दिया था कैटरीना को जिसके बाद कैटरीना ने सबके सामने रणबीर की बेज्जती कर दी थी और रणबीर कुछ नहीं बोल पाए थे|

कैटरीना ने पूछा पीकर आए हो क्या

सबके सामने कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर से पूछ लिया कि पीकर आए हो क्या यानी कि नशा करके आए हो| इस सवाल पर  रणबीर कपूर कुछ नहीं बोल सके उनकी बोलती बंद हो गई कैटरीना के सामने|

शुरुआत रणबीर कपूर ने की थी कैटरीना कैफ का मजाक उड़ाया था उसके बाद कैटरीना बीफर गई थी| एक रिपोर्टर ने रणबीर से पूछा कि आपका आप एक्टिंग बहुत अच्छी कर लेते हैं लेकिन डांस के मामले में आपका हाथ तंग है इस पर आप क्या कहना चाहेंगे|

रणबीर कपूर ने पहले तो यह माना कि वह बहुत कंफर्टेबल नहीं है डांस में लेकिन फिर उन्होंने कैटरीना का रुख कर लिया और कहने लगे कि आपने कैटरीना के गाने और इनके डांस को देखा है बहुत अच्छा डांस कर लेती हैं लेकिन इनको डांस हम ने सिखाया है| उसमें मेरी मेहनत छुपी है |खासतौर से चिकनी चमेली, शीला की जवानी,कमली जैसे गानों पर जो कैटरीना ने बेहतरीन डांस किया है उसके पीछे मेरी भी मेहनत है|

कैटरीना रणबीर की इस बात पर बहुत चौक गई थी क्योंकि रणबीर  कहते जा रहे थे की गानों में जो एक्सप्रेशन कैटरीना ने दिए थे वह सारे एक्सप्रेशन कैटरीना को हमने सिखाएं थे| इसी बात पर कैटरीना ने सबके सामने रणबीर से पूछ लिया कि क्या पीकर आए हो|

बेहद नाराजगी जताते हुए कैटरीना ने रणबीर को आड़े हाथों ले लिया था| उनको नशे में बता दिया था जिसके बाद रणबीर कपूर ने चुप्पी साध ली और समझ गए थे कि कैटरीना अब नाराज हो चुकी है|

जग्गा जासूस के बाद ही दोनों के रिश्ते टूट गए थे

रणबीर कपूर और कैफ के रिश्ते में दरार जग्गा जासूस की शूटिंग के दौरान ही आ गई थी दोनों के बीच की कड़वाहट उनके इंटरव्यू से, प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ नजर आने लगी थी| दोनों ही एक दूसरे से कटे कटे से रहने लगे थे और इस फिल्म की रिलीज के बाद तकरीबन ऑफिशियल हो चुका था कि दोनों अब रिश्ते में नहीं है दोनों ने अलग राह चुन ली है|