अजय देवगन डायरेक्शन के लिए फिर तैयार चौथी फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं अपने कैरियर की
अजय देवगन डायरेक्शन के लिए फिर तैयार चौथी फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं अपने कैरियर की तब्बू के साथ
फिल्म भोला अजय देवगन की बतौर डायरेक्टर चौथी फिल्म होगी जिसे वह डायरेक्ट करेंगे| इस फिल्म में उनके अपोजिट हैं तब्बू यानी कि अजय देवगन एक बार फिर से अपने को ही डायरेक्ट कर रहे हैं |
बताया जा रहा है कि फिल्म भोला की शूटिंग जोर शोर से चल रही है |20 अगस्त तक इस फिल्म की शूटिंग को कंप्लीट कर लेंगे अजय देवगन| जब उनसे पूछा गया कि अप्रैल में उनकी फिल्म रनवे 34 रिलीज हुई थी उसके बाद उन्होंने कैसे इतनी जल्दी भोला की शूटिंग शुरू कर दी और उसको भी कंप्लीट होने में कुछ ही वक्त बचा है| इस पर अजय देवगन ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म भोला का प्रिपरेशन पहले से कर रखा था उन्हें सिर्फ लाइट कैमरा और एक्शन बोलना था|
फिल्म भोला के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक इमोशनल ड्रामा है, जिसमें स्ट्रांग इमोशन से भरी कहानी कहीं गई है|
तब्बू के साथ अजय देवगन की केमिस्ट्री हमेशा से ही काफी अच्छी रही है| दृश्यम में दोनों की जबरदस्त एक्टिंग सब देख चुके हैं और उम्मीदें की जा रही है कि भोला में भी इन दोनों की जबरदस्त एक्टिंग एक बार फिर देखने मिलेगी| तब्बू हमेशा ही कहती हैं कि अजय देवगन की वजह से उनकी शादी नहीं हो सकी इसके पीछे की कहानी उन्होंने कभी रिवील नहीं की|
बतौर डायरेक्टर बहुत सफल सफर नहीं रहा है
अजय देवगन ने सबसे पहले फिल्म डायरेक्ट की थी यू मी और हम जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी काजोल थी| तीन फिल्में अभी तक डायरेक्ट कर चुके हैं अजय देवगन उनकी आखिरी फिल्म बतौर डायरेक्टर थी रनवे 34 लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई| क्रिटिक्स को यह फिल्म पसंद आई थी लेकिन दर्शकों ने इसे बॉक्स ऑफिस पर नकार दिया था लेकिन रनवे 34 को टेक्निकली काफी स्ट्रांग माना जाता है|
फिल्मी जानकार मानते हैं कि अजय देवगन टेक्निकली बहुत स्ट्रॉन्ग है और इस बात को अमिताभ बच्चन ने भी स्वीकार किया था जब उन्होंने रनवे 34 अजय देवगन के साथ की थी|