कियारा आडवाणी टॉप एक्ट्रेस की श्रेणी में पहुंची लगातार हिट देकर
कियारा आडवाणी टॉप एक्ट्रेस की श्रेणी में पहुंची लगातार हिट देकर हर तरफ कियारा के चर्चे
एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद कियारा आडवाणी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लीग में पहुंच चुकी हैं बड़े बड़े बैनर्स और बड़े सितारों के साथ कियारा ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाली है|
पोस्ट covid kiara ने दो बड़ी हिट फिल्में दी हैं और ऑडियंस को थिएटर तक लाने में कामयाब हुई| हाल ही में रिलीज हुई जुग जुग जियो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है | खासतौर से कियारा आडवाणी की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती दर्शकों को काफी भा रही है|
जुग जुग जियो से पहले kiara की एक और बड़ी हिट फिल्म रिलीज हुई थी भूल भुलैया 2 इस फिल्म में भी कियारा आडवाणी की एक्टिंग को उनकी खूबसूरती को बहुत सराहा गया था लगातार दो बड़ी हिट फिल्में देने के बाद कियारा आडवाणी की रेटिंग टॉप पर आ चुकी है|
डिजिटल पर भी अपना रंग जमाया
सिर्फ थिएटर में ही नहीं बल्कि डिजिटल पर भी kiara ने अपनी एक्टिंग और अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीता| शेरशाह में उनका परफॉर्मेंस सभी के दिल को छू गया शेरशाह मैं उनकी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया| इन दोनों की जोड़ी रील हो या रियल हर जगह काफी पसंद की जा रही है|
सिद्धार्थ मल्होत्राके साथ भी अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं कियारा |कभी खबर आती है कि दोनों में ब्रेकअप हो गया है लेकिन अगले ही पल किसी ना किसी पार्टी में दोनों एक साथ नजर आ जाते हैं जिससे इनके रिश्ते पर ब्रेकअप की खबर सिर्फ अफवाह बनकर रह जाती है|
एम एस धोनी, कबीर सिंह, गुड न्यूज़, शेरशाह , वेब शो गिल्टी के अलावा भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो जैसे हिट प्रोजेक्ट करने के बाद अब प्रोड्यूसर्स kiara advani पर आंख बंद करके भरोसा करने लगे हैं|
फिलहाल kiara गोविंदा नाम मेरा और S.shankar की नेक्स्ट फिल्म के लिए तैयारी कर रही हैं इसके अलावा भी उनके पास कई अनटाइटल्ड और अनअनाउंसड प्रोजेक्ट है जिनकी शूटिंग जल्दी शुरू होने वाली है|