सलमान खान को मारने की दो बार कोशिश की गई 2018-2019 में |
सलमान खान को दो बार मारने की कोशिश की गई 2018 -2019 में |बिश्नोई गैंग की तरफ से बकायदा रिवाल्वर भी खरीदी गई थी सलमान को जान से मारने के लिए|
लॉरेंस बिश्नोई जिससे सिद्दू मूसे वाला मर्डर केस के लिए दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है उससे पूछताछ के दौरान salman khan को लेकर भी बड़ा खुलासा किया की 2018-2019 में salman khan को जान से मारने की पूरी तैयारी कर ली गई थी| 2 बार अटेंड किए गए सलमान खान को मारने के लिए जिसके लिए हथियार भी खरीद लिए गए थे| जिसकी कीमत ₹4 lakh बताई जा रही है जोकि शॉर्ट डिस्टेंस के लिए खरीदा गया था| उस रिवाल्वर से दूर तक मार नहीं की जा सकती थी|
संपत नेहरा नाम का गैंगस्टर जोकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखता है उसे सलमान खान को जान से मारने के लिए मुंबई भेजा गया था जहां पर उसने salman के घर की रेकी करी| गैलेक्सी अपार्टमेंट की फोटो आखरी खींची और यह भी देखा कि सलमान अपने fans से मिलने के लिए balcony पर कब आते हैं और कितनी देर के लिए आते हैं| हाथ हिलाते हैं वहां से उसने डिस्टेंस चेक किया|
संपत नेहरा को 2018 में arrest किया गया था जहां से उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया था और उसने सलमान को जान से मारने का प्लान भी बताया था|
पुलिस ने नेहरा के पास से जो पिस्टल बरामद की थी वह आरके स्प्रिंग वाली राइफल थी जिसकी कीमत ₹4 lakh बताई जा रही है उस वक्त|
जब तक माफी नहीं तब तक जान को खतरा बना रहेगा
लॉरेंस बिश्नोई का मानना है कि जब तक सलमान खान ब्लैकबक को मारने के लिए बिश्नोई समाज से से माफी नहीं मांगेंगे उन्हें माफ नहीं किया जाएगा क्योंकि ब्लैकबक एक आस्था का प्रतीक है बिश्नोई समाज में|
कुछ दिन पहले salman khan के वकील जो सलमान की तरफ से केस लड़ रहे ब्लैकबक का उन्हें भी जान से मारने की धमकी मिली थी खत के जरिए|
सलीम खान को भी उनके घर के सामने पार्क में धमकी भरा खत मिला था जिसमें लिखा था कि तुम्हारा और सलमान का भी जल्दी मूसा वाला होने वाला है जिसके बाद से सलमान की सिक्योरिटी और उनके घर के बाहर पुलिस सिक्योरिटी और भी बढ़ा दि गई है|