Skip to content

रणवीर सिंह ने अनन्या पांडे को kiss करने से मना किया

रणवीर सिंह ने अनन्या पांडे को kiss करने से मना किया लेकिन अनन्या जिद पर अड़ी रही कि रणवीर उन्हें kiss करें सबके सामने

रणवीर सिंह ने अनन्या पांडे को kiss करने से मना किया लेकिन अनन्या जिद पर अड़ी रही कि रणवीर उन्हें kiss करें सबके सामने| रणवीर आगे-आगे भागते रहे और अनन्या उनके पीछे पीछे kiss करवाने के लिए दौड़ती रही

अनन्य पांडे की फिल्म आने वाली है अगले महीने 25 august को नाम है लाइगर इस फिल्म में अनन्या के साथ साउथ इंडस्ट्री के सेंसेशन vijay deverakonda नजर आएंगे| इस फिल्म की खास बात यह है कि  इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियन Tyson की स्पेशल appearance करते दिखाई देंगे|

फिल्म Liger के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह को करन जौहर ने स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया था उसके पीछे क्या वजह थी यह तो नहीं पता चली लेकिन आमतौर पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होता है तो उसकी स्टारकास्ट मौजूद रहती है और कोई भी स्पेशल गेस्ट नहीं बुलाता लेकिन रणवीर सिंह को करन जौहर ने खासतौर से ट्रेलर लॉन्च पर गेस्ट के तौर पर बुलाया था और रणवीर सिंह ने पूरा इवेंट अपने नाम कर लिया|

रणवीर सिंह जहां मौजूद हो फिर वहां पर न्यूकमर्स को तो वैसे भी ओवर शैडो कर देते हैं vijay deverakonda साउथ में बजे बड़ा नाम हो लेकिन इवेंट पर तो रणवीर सिंह के सामने सब छोटे हो गए थे

अनन्य पांडे kiss पाने के लिए मिन्नतें करने लगी

Liger ट्रेलर लांच पर रणवीर सिंह ने vijay deverakonda को kiss किया जिसके बाद अनन्य पांडे आगे आई कि रणवीर उन्हें भी किस करें लेकिन रणवीर सिंह ने अनन्या को किस करने से मना कर दिया जिसके बाद अनन्या उनके पीछे पीछे भागती नहीं कि ranveer उनको किस कर ले लेकिन रणवीर ने साफ मना कर दिया किस करने से और कह दिया कि अब उनकी शादी हो चुकी है अब वह किस नहीं करेंगे लेकिन अनन्या पांडे फिर भी रणवीर के पीछे पड़ी रही कि रणवीर उनको किस करें|

बहुत देर तक रणवीर सिंह अनन्या को मना करते रहे लेकिन जब ananya ने बहुत इंसिस्ट किया तो event खत्म होने के बाद ranveer ने बहुत सभ्य तरीके से अनन्या के गाल पर किस किया |