Skip to content

ऋषि कपूर मीडिया से नाराज होकर जब चले गए थे

ऋषि कपूर मीडिया से नाराज होकर जब चले गए थे नहीं दिए थे जवाब मीडिया के

ऋषि कपूर मीडिया से नाराज होकर जब चले गए थे नहीं दिए थे जवाब मीडिया के अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए मीडिया के इंटरव्यूज करने के लिए बैठे थे लेकिन सवाल सुनकर ही गुस्से में उठ कर चले गए थे|

डिंपल कपाड़िया के साथ rishi kapoor  की फिल्म आई थी pyaar mein twist सन 2005 मैं और इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए ऋषि कपूर को न्यूज़ चैनल के साथ इंटरव्यूज करने थे|

आमतौर पर ऋषि कपूर जल्दी किसी के साथ इंटरव्यूज नहीं करते थे |मीडिया से हमेशा दूरी बनाकर रहते थे लेकिन फिल्म के प्रमोशन के लिए सितारे एग्रीमेंट के साथ बाउंड होते हैं कि वह फिल्म के प्रमोशन के लिए इंटरव्यूज भी करेंगे, मीडिया इंटरेक्शन भी करेंगे| अलग-अलग जगह पर प्रमोशन भी करने जाएंगे| इसी के तहत ऋषि कपूर को ना चाहते हुए भी चैनल के इंटरव्यू करने थे लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि ऋषि कपूर ने नाराज होकर इंटरव्यू बीच में ही छोड़ दिए|

काफी short tempered के मालिक थे ऋषि कपूर जल्दी किसी की बात बर्दाश्त नहीं करते थे अक्सर देखा गया कि वह कहीं किसी पार्टी में या इवेंट पर खड़े हुए हुए तो भी वह मीडिया को तवज्जो नहीं देते थे |मीडिया उनके आगे पीछे बूम लेकर दौड़ती रहती थी लेकिन वह उन्हें अनदेखा कर देते थे शायद इसकी वजह यही थी कि वह किसी भी तरह के सवालों से बचना पसंद करते थे|

आखिर क्या हुआ था जो बीच में ही इंटरव्यू छोड़कर चले गए थे

जिस वक्त डिंपल कपाड़िया औरऋषि कपूर की फिल्म pyaar mein twist आई थी उसी दौरान करिश्मा कपूर की शादी में काफी तनाव चल रहा था| seperation की बात चल रही थी और कपूर खानदान उस तनाव से गुजर रहा था |करिश्मा कपूर की शादी के टूटने पर कोई बोल नहीं रहा था ऐसे में ऋषि कपूर के इंटरव्यूज थे और मीडिया की नजर ऋषि कपूर पर थी कि इंटरव्यू के दौरान ही वह करिश्मा कपूर पर भी बात कर लेंगे|

एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने जिस का इंटरव्यू सबसे पहले था ऋषि कपूर के साथ उसने बात करनी शुरू की फिल्म के बारे में और बातें करते करते वह रिपोर्टर ऋषि कपूर से करिश्मा कपूर के मुद्दे पर बात करने लगा यह कहकर कि आप कपूर खानदान के सदस्य हैं और ऐसे में करिश्मा कपूर के टूटते हुए रिश्ते के बारे में आप क्या कहेंगे और आपने करिश्मा को किस तरह से समझाया की उनके टूटते हुए रिश्ते संभल जाएं |इस पर बहुत नाराजगी के साथ ऋषि कपूर ने थोड़ा सा आंसर दिया क्योंकि वह जानते थे कि कैमरा ऑन है और उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं|

रिपोर्टर ने अपना क्वेश्चन करिश्मा कपूर पर जारी रखा

इस बार ऋषि कपूर नाराजगी के साथ रिपोर्टर पर बरस पड़े उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि तुम्हारी शक्ल पहचान ली है आगे कभी तुम्हारे साथ कोई इंटरव्यू नहीं करेंगे और यह कहकर उन्होंने इंटरव्यू खत्म कर दिया वह रिपोर्टर वहां से उठ कर बाहर आ गया क्योंकि उसको तो जवाब मिल चुका था करिश्मा कपूर पर|

अब बारी दूसरे चैनल के रिपोर्टर की थी और वह रिपोर्टर जानता था कि पहले वाले रिपोर्टर ने करिश्मा कपूर पर जरूर बात की होगी ऐसे में जब वह फीमेल रिपोर्टर ऋषि कपूर के सामने बैठी सवाल जवाब करने के लिए तो उसने भी तीन-चार सवाल के बाद करिश्मा कपूर पर सवाल कर लिया जिस पर ऋषि कपूर पूरी तरह से नाराजगी जताते हुए उठ खड़े हुए और उन्होंने इंटरव्यू बीच में ही छोड़ दिए और venue से चले गए जबकि दूसरे चैनल के रिपोर्टर्स बैठे अपनी बारी का इंतजार ही करते रह गए|

1 thought on “ऋषि कपूर मीडिया से नाराज होकर जब चले गए थे”

Comments are closed.