Skip to content

शाहरुख खान से ज्यादा हैंडसम की तमन्ना थी

शाहरुख कान से ज्यादा हैंडसम इंसान की तमन्ना थी गौरी खान को जिंदगी में

शाहरुख खान से ज्यादा हैंडसम इंसान की तमन्ना थी गौरी खान को जिंदगी में| भगवान से दुआ भी करती थी  कि उन्हें शाहरुख खान से ज्यादा हैंडसम और सक्सेसफुल इंसान भेजे उनकी जिंदगी में|

सोचने वाली बात है  कि आखिर शाहरुख खान के होते हुए गौरी खान ऐसी तमन्ना क्यों करती थी आखिर क्यों अपनी जिंदगी में शाहरुख खान से ज्यादा हैंडसम और सक्सेसफुल इंसान चाहती थी| इसके पीछे वजह क्या थी एक बड़ा सवाल खड़ा होता है क्योंकि शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान को हमेशा ही से बेहद प्यार करते हैं |बड़े अदब के साथ उनका नाम लेते हैं और मानते हैं कि उनकी जिंदगी में गौरी का आना किसी ब्लेसिंग से कम नहीं है|गौरी खान भी हमेशा शाहरुख के लिए काफी possessive रही है

शाहरुख की ऐसी कौन सी बात थी जिसको देख कर गौरी खान इन सिक्योर हो गई

बुलंदियों की सारी सीढ़ियां चढ़ते हुए शाहरूख खान ने कहीं पर भी अपनी पत्नी गौरी खान का हाथ नहीं छोड़ा फिर आखिर ऐसी क्या बात हुई की गौरी खान इन सिक्योर हो गई और उन्होंने शाहरुख से भी अच्छे इंसान की तमन्ना की अपनी जिंदगी में| पूरा माजरा हम आपको बताते हैं इसको सुनने के बाद आपको भी हैरानी होगी की पत्नी चाहे सुपरस्टार की हो या आम इंसान की लेकिन पति को लेकर सब possessive होती है|

दरअसल करण जौहर के शो कॉफी विद करण में काफी साल पहले गौरी खान आई थी और उनसे पूछा गया शाहरुख खान को लेकर वह कितनी possessive  है तब उन्होंने एक राज खोला था की उनको हमेशा इस बात का डर रहता था कि शाहरुख खान बुलंदियों पर पहुंचने के बाद कहीं उनका हाथ ना छोड़ दें और किसी सक्सेसफुल एक्ट्रेस का हाथ ना थाम ले |

इस बात को लेकर काफी चिंतित रहती थी और इसी के चलते उन्होंने भगवान से प्रार्थना भी की थी कि अगर शाहरुख उनका साथ छोड़ें तो भगवान उनकी जिंदगी में शाहरुख से भी हैंडसम किसी इंसान को भेजें और जो शाहरुख से भी ज्यादा सक्सेसफुल हो इस बात को सुनने के बाद करण जौहर की हंसी नहीं रुकी थी|

वैसे देखा जाए तो शाहरुख खान ने काजोल और जूही चावला के साथ कई फिल्में की हैं लेकिन गौरी खान कभी भी इन दोनों एक्ट्रेस के साथ इन सिक्योर नहीं हुई

लेकिन प्रियंका चोपड़ा के नाम पर गौरी खान काफी ज्यादा इन सिक्योर हो गई थी और उनको ऐसा लग रहा था कि शायद प्रियंका चोपड़ा के वजह से शाहरुख खान उनसे दूर जा सकते हैं और इसी वजह से प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान ने film डॉन करने के बाद फिर दोबारा साथ में काम नहीं किया|

अंदर के सूत्र बताते हैं की प्रियंका चोपड़ा की वजह से शाहरुख खान और गौरी खान के बीच काफी टेंशन पैदा हो गया था और ऐसे में करन जौहर ने गौरी खान का साथ दिया था और इस बात के लिए insist किया था शाहरुख खान को कि वह अपने रिश्ते को क्लियर करें प्रियंका चोपड़ा के साथ क्योंकि खबरें बहुत गर्म थी शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की लेकिन बाद में सब कुछ सॉर्ट आउट हो गया और प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड का रुख कर लिया और अब वह वहीं सेटल है शादी करके|