Skip to content

सोनाली फोगाट कि हत्या तो नहीं हुई ?

सोनाली फोगाट कि हत्या तो नहीं हुई ?सोनाली फोगाट की मृत्यु पर उठ रहे हैं सवाल

सोनाली फोगाट कि हत्या तो नहीं हुई ?सोनाली फोगाट की मृत्यु पर उठ रहे हैं सवाल उनके घरवालों को है  संदेह सोनाली की मृत्यु पर|

मातृ 42 की उम्र में सोनाली फोगाट हार्ट अटैक के चलते हैं इस दुनिया से अलविदा कह गई और उनके इस अचानक निधन से हर कोई सकते में आ गया| किसी ने गुमान भी नहीं किया था की पूरी तरह से फिट दिखने वाली सोनाली फोगाट यू इस दुनिया से अलविदा कह जाएंगी|

हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हुई और एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है की ग्लैमर जगत से जुड़े कलाकार आखिर क्यों हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं| सिंगर केके की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई साउथ के सुपरस्टार punit  की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी| राजू श्रीवास्तव को भी हार्ट अटैक पड़ा और वह अभी भी अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं और ऐसे में सोनाली फोगाट की मृत्यु हार्टअटैक से सोचने पर मजबूर कर रही है सबको कि आखिर किस वजह से हर तरह की देखभाल होते हुए भी हार्ट अटैक पढ़ रहे हैं ग्लैमर वर्ल्ड में|

क्या कुछ गलत खाने से सोनाली फोगाट की मौत हुई

सूत्रों के मुताबिक सोनाली फोगाट ने मरने से पहले अपनी मां से आखरी बात बात की थी और इसमें उन्होंने अपने ऊपर कुछ किए जाने का शक जताया था| प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनाली फोगाट की मौत के बाद उनकी बहन रूपेश ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसके बाद शक की सुई घूमने लगी है कि क्या वाकई में सोनाली फोगाट की मौत नेचुरल थी या फिर उन्हें मारा गया है ?

सूत्र बताते हैं कि सोनाली फोगाट की बहन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहां की sonali ने आखिरी बार अपनी मां से फोन पर बात की थी और उन्होंने अपनी मां से इस बात का शक जताया था कि उनके खाने में कुछ गड़बड़ है |उन्हें खाने में कुछ सही नहीं लग रहा कुछ गड़बड़ी लग रही है उसके अंदर और उन्होंने यह भी बताया था कि खाना खाने के बाद उनके शरीर में गड़बड़ी हो रही है|जैसे कि किसी ने उन पर कुछ किया हो|

इस बयान के बाद शक की सुई घूमने लगी है कि पूरी तरह से स्वस्थ दिखने वाली  सोनाली फोगाट को अचानक से हार्ट अटैक कैसे आ गया  वह तो गोवा में इंजॉय करने गई थी और काफी खुश थी लेकिन जो सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई उसमें उनकी बहन ने जो शक जताया की सोनाली को अपने शरीर में कुछ गड़बड़ी लग रही थी और उन्हें शक था कि के खाने में कुछ गड़बड़ है और उसके बाद यह बातें उन्होंने अपनी मां से share की तो कहीं ना कहीं  शक की सुई अपने आप घूमने लगती है और कई सवाल खड़े करती है|

बिग बॉस से और भी ज्यादा चर्चा में आई थी

ग्लैमर वर्ल्ड से काफी ज्यादा जुड़ी हुई थी सोनाली और यही वजह है कि वह राजनीति में होते हुए भी ग्लैमर वर्ल्ड से अपने को दूर नहीं कर पाई| टिक टॉक कि वह मशहूर star थी| उनके टिक टॉक और उनके इंस्टाग्राम पोस्ट काफी मशहूर हुआ करते थे|

सलमान खान के शो बिग बॉस में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और उन्होंने बिग बॉस के घर में हर एक से जमकर मोर्चा लिया था |बाद में उन्हें बिग बॉस से एविक्ट कर दिया गया सूत्र बताते हैं कि बिग बॉस में हर हफ्ते उनकी फीस ₹80000 थी|

sonali की शादी संजय फोगाट से हुई थी जो कि राजनीति से जुड़े हुए थे और उनका मर्डर हो गया था और उनकी लाश हरियाणा के एक फॉर्म हाउस में मिली थी| सोनाली की एक बेटी भी है जिनकी उम्र काफी कम है और सबसे बड़ा दुखों का पहाड़ तो उस बेटी पर ही पड़ा है जिसके सर से कम उम्र में ही माता पिता का साया छिन गया|