Skip to content

अमिताभ बच्चन का खराब मूड

अमिताभ बच्चन का खराब मूड जब किसी को देखकर ठीक हुआ

अमिताभ बच्चन का खराब मूड जब किसी को देखकर ठीक हुआ बेहद खुश हो उठे थे उससे मिलकर| क्षणभर में पूरा माहौल बदल गया|

बहुत कम ऐसा देखा गया है जब अमिताभ बच्चन का मूड खराब हुआ हो और वैसे भी भला कौन देख सकता है और फिर बात अगर फिल्मी सितारों की हो तो  चीजें नामुमकिन सी नजर आती हैं क्योंकि किसी  की भी पहुंच नहीं होती इनके घर तक कि वह इनके मूड के बारे में पता लगा सके|एक मीडिया है जिसके जरिए बहुत सारी बातें सामने आ जाती हैं जो आम जनता जानना चाहती है|

अमिताभ बच्चन को कभी किसी ने खराब मूड में नहीं देखा हमेशा उन्हें मुस्कुराते हुए सबसे अच्छे से मिलते हुए ही देखा है लेकिन मीडिया गवाह है एक बार की जब उसने अमिताभ बच्चन का बेहद खराब मूड देखा| किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी अमिताभ बच्चन से मिलने की उनसे बात करने की|

किसी को देखकर अमिताभ बच्चन का मूड सही हो गया

बात उस दिन की है जब ख्वाजा अहमद अब्बास के नाम की रोड का inauguration होना था जुहू पर होटल जेडब्ल्यू मैरियट के सामने और रोड के inauguration के लिए अमिताभ बच्चन और स्वर्गीय सुनील दत्त साहब दोनों ही मौजूद थे दोनों ही के हाथों ख्वाजा अहमद अब्बास रोड का इनॉग्रेशन होना था|

अमिताभ बच्चन ने  सुबह तकरीबन 8:00 बजे का वक्त दिया था इनॉग्रेशन करने का क्योंकि उसके बाद उन्हें अपनी फिल्म की शूटिंग पर जाना था|

वक्त के हमेशा से पाबंद रहे हैं अमिताभ बच्चन और यही हाल था स्वर्गीय सुनील दत्त साहब का भी दोनों जन सुबह 8:00 बजे से पहले ख्वाजा अहमद अब्बास की रोड का इनॉग्रेशन करने के लिए पहुंच गए और साथ ही वहां पर मीडिया का भी जमावड़ा था लेकिन अमिताभ बच्चन का मूड काफी खराब नजर आ रहा था| इतना खराब मूड कभी किसी ने नहीं देखा था मीडिया में अमिताभ बच्चन का|

कभी ऐसा नहीं होता था कि अमिताभ बच्चन मीडिया से बात किए बगैर ही चले जाएं लेकिन उस दिन ऐसा पहली बार हुआ जब वह मीडिया से बात किए बगैर ही रोड का इनॉग्रेशन करके  अपनी कार में बैठे और चले गए| मीडिया ने उनसे सवाल करने की कोशिश की लेकिन उनका मूड इतना खराब था कि उन्होंने किसी को भी जवाब देना मुनासिब नहीं समझा और अपनी शूटिंग के लिए रवाना हो गए|

मीडिया को उनकी शूटिंग कवरेज का इनविटेशन था पीछे-पीछे मीडिया भी पहुंच गई

आज की डेट में अब फिल्मों के ऑन लोकेशन कवर करने के लिए मीडिया को इनवाइट नहीं किया जाता लेकिन पहले शूटिंग कवरेज के लिए मीडिया को बुलाया जाता था जिससे शूटिंग के दौरान ही फिल्म की publicity शुरू की जा सके|

गोरेगांव east में अमिताभ बच्चन शूटिंग कर रहे थे अपनी फिल्म की |यह वह फिल्म थी जिसकी शूटिंग तो कंप्लीट हुई लेकिन रिलीज कभी नहीं हो सकी |अमिताभ बच्चन के पीछे पीछे मीडिया भी पहुंच गया और शूटिंग शुरू हो गई थी |मीडिया भी अपना काम कर रहा था शूटिंग का कवरेज हो रहा था लेकिन यहां भी साफ महसूस हो रहा था कि अमिताभ बच्चन का मूड अभी भी बहुत खराब है|

 मीडिया के रिपोर्टर जो कि अमिताभ बच्चन के काफी करीबी थे उनकी भी हिम्मत नहीं पड़ रही थी अमिताभ बच्चन से कोई सवाल पूछने की

क्योंकि सभी को अंदाजा था कि अगर उन्होंने इस वक्त अमिताभ बच्चन से कुछ भी पूछा तो उन्हें डांट पड़ जाएगी इस लिहाज से रिपोर्टर एक दूसरे को आगे कर रहे थे कि तुम पूछो दूसरा कहता तुम पूछो |

फिर अचानक से एक हसीन तरीन लड़की सेट पर पहुंची जिसको देखकर अमिताभ बच्चन बेहद खुश हो गए उस लड़की ने अमिताभ बच्चन को hug किया और अमिताभ बच्चन ने भी बड़े प्यार और गर्मजोशी के साथ उसको गले से लगाया |दोनों में .देर तक बातचीत हुई और उसके बाद अचानक से ही अमिताभ बच्चन का मूड खिल उठा | अब तो अमिताभ बच्चन का खराब मूड पूरी तरह से ठीक हो चुका था| पल भर भी नहीं लगे अमिताभ बच्चन के मूड को ठीक होने में|

अब तो अमिताभ बच्चन हर किसी से हंसी मजाक करने लगे सेट पर लाइटमैन, स्पॉट बॉय  के साथ भी मजाक करने लगे और मीडिया को देखकर भी मुस्कुराने लगे|

बदले हुए मूड को देखकर मीडिया के भी जान मैं जाना आई और इस तरह से अमिताभ बच्चन के साथ पहले की तरह सवाल जवाब करती नजर आई मीडिया |जिसका अमिताभ बच्चन  हर सवाल का जवाब दिया सुकून के साथ|

उस वक्त शूटिंग पर मौजूद रिपोर्टर्स आज भी नहीं भूले हैं अमिताभ बच्चन का खराब मूड, उस हसीन लड़की का चेहरा और बाद में अमिताभ बच्चन के बदले हुए मूड को|

2 thoughts on “अमिताभ बच्चन का खराब मूड”

Comments are closed.