आमिर खान ने माफी मांगी सभी से और आगे गलती ना करने का वचन भी दिया
आमिर खान ने माफी मांगी सभी से और आगे गलती ना करने का वचन भी दिया अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने सबको चौका दिया यू सब से माफी मांग कर|
ट्वीट करके खाने आमिर खान ने लिखा कि हम सब इंसान हैं हम से ही गलतियां होती हैं, कभी बोलकर, कभी अपनी हरकतों से ,कभी ना बोल कर, कभी अनजाने में तो कभी जानबूझकर कभी मजाक से उन्होंने सभी से अपनी गलतियों पर माफी मांगते हुए लिखा मिच्छामि दुखदाम|
काफी भावुक ट्वीट करके आमिर खान ने अपनी भावनाएं प्रकट कि हैं| देखा जाए तो पिछले काफी समय से आमिर खान काफी ज्यादा भावुक नजर आ रहे हैं और उनकी खास बात यह है कि वह अपनी भावनाएं च्छीपाते नहीं है बल्कि उन्हें सबके सामने प्रकट करते हैं और यही वजह है कि वह बात बात पर रो भी देते हैं सबके सामने|
एक बार फिर उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की है हर किसी से और यह एक बड़ी बात है की कोई शख्स जिसने दुनिया में बहुत कुछ हासिल किया हो इस तरह से सब से माफी मांग रहा हो|
आमिर खान के ट्वीट पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं और ज्यादातर लोग आमिर के लिए बेस्ट विशेस दे रहे हैं|
लाल सिंह चड्ढा के रिलीज से पहले ही आमिर खान को काफी इमोशनल देखा गया है
फिल्म लाल सिंह चड्ढा हिंदुस्तान में भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन ओवरसीज में इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं और अभी भी ओवरसीज में अच्छी कमाई कर रही है|
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी के तर्ज पर आमिर खान का दिल भी हिंदुस्तान के लिए ही धड़कता है और जब हिंदुस्तान में फिल्म फ्लॉप होती है तो हमेशा ही उन्हें काफी दुख होता है और इस बार भी उन्हें काफी दुख हुआ है कि उनकी फिल्म को हिंदुस्तान में बहुत पसंद नहीं किया गया और उनके खिलाफ बॉयकॉट का मुहिम छेड़ा गया इस बात को लेकर भी वह काफी ज्यादा आहत है और अपने चाहने वालों से लगातार अपील कर रहे थे उनकी फिल्म को बॉयकॉट ना करें|
अब film रिलीज हो चुकी है लेकिन आमिर का दिल उस अनजानी गलती के लिए बेचैन है जिसके बारे में उन्हें पता नहीं है| फिल्मी जानकारों के मुताबिक आमिर खान ने अपना ट्वीट उन्हीं लोगों को समर्पित किया है जो उन्हें कल तक दिल में बसाते थे और आज उनके खिलाफ खड़े हैं उन्हीं लोगों से aamir ने ट्वीट करके माफी मांगी है|