बॉलीवुड बुरे दौर से गुजर रहा है hrishita bhatt का मानना है की बुरा वक्त बॉलीवुड का चल रहा है आजकल
बॉलीवुड बुरे दौर से गुजर रहा है hrishita bhatt का मानना है की बुरा वक्त बॉलीवुड का चल रहा है आजकल|फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही हैं|
hrishita bhatt जो कि हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म कठपुतली में नजर आई थी अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाते हुए जिसमें उनकी बेटी का अपहरण होता है और उसे सीरियल किलर मार देता है| काफी इमोशनल किरदार थाhrishita bhatt का और उनके एक्टिंग को काफी सराहा गया कठपुतली में|
अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली OTT पर रिलीज हुई जिसके लिए hrishita bhatt का मानना है कि एक समझदार move था producer का क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का बुरा दौर चल रहा है| हर फिल्म दम तोड़ती नजर आ रही है बॉक्स ऑफिस पर |चिराग लेकर ढूंढने पर भी पिक्चर हॉल में पब्लिक बड़ी मुश्किल से नजर आती है|
क्या होगा बॉलीवुड का बड़ा सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है
आधे से ज्यादा साल निकल चुका है अभी तक सूरते हाल यह है की producers को सिर्फ घाटे का मुंह देखना पड़ा है |फिल्में लगातार औंधे मुंह गिरी जा रही हैं बॉक्स ऑफिस पर| भले ही बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहा हो लेकिन उससे फिल्मों पर कोई असर नहीं पड़ता जब तक की फिल्में ढंग की ना बने |फिल्म अगर अच्छी बनी हो तो उस पर किसी भी तरह का कोई भी नेगेटिव trend हो वह असर नहीं करेगा लेकिन जब फिल्में ही ढंग की नहीं बन रही तो बुरा हाल तो होगा बॉलीवुड का|
एक्ट्रेस hrishita bhatt ने अपनी राय रखते हुए कहां की यह एक अलार्मइंग टाइम है बॉलीवुड के लिए
प्रोड्यूसर्स के लिए| अब दर्शक अच्छी स्क्रिप्ट और कुछ अलग हटकर चाह रहे हैं |सेम घिसापिटा राग अब नहीं चलने वाला| अब कुछ तो अलग पेश करना होगा दर्शकों के लिए तभी दर्शक सिनेमाघरों तक आएंगे क्योंकि आज की तारीख में बहुत सारे प्लेटफार्म आ चुके हैं जहां पर दर्शक अलग-अलग journar की फिल्में और कंटेंट देख रहे हैं|
hrishita bhatt का कहना है कि वह खुद भी अलग-अलग प्लेटफार्म को यूज करती हैं| वह अपने मोबाइल पर ही बैठ कर तमाम तरह की foreign की फिल्में देख लेती है उन्होंने इस बात की तरफ इशारा किया की आजकल हर लैंग्वेज की फिल्में मोबाइल पर अवेलेबल है ऐसे में अगर बॉलीवुड में कुछ हटकर नहीं बनेगा तो लोग भला क्यों पैसे बर्बाद करने के लिए पिक्चर हॉल तक जाएंगे|
तकरीबन 2 महीने के अंदर तीन बड़ी फिल्में जिसमें रक्षाबंधन, लाल सिंह चड्ढा और रणबीर कपूर अमिताभ बच्चन आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई|
कुल मिलाकर अगर तीनों की के बजट की बात की जाए तो लगभग 800 करो करोड़ का बजट है तीनों फिल्मों का मिलाकर लेकिन इनके कलेक्शन पर अगर नजर डालें तो हिंदुस्तान के अंदर बहुत ही शर्मनाक कलेक्शन देखा गया उस लिहाज से देखा जाए तो बड़े घाटे में नजर आ रहा है बॉलीवुड|
ब्रह्मास्त्र को दर्शकों ने इस लिए नकार दिया कि उसमें जरूरत से ज्यादा VFX भरा हुआ था जोकि दर्शकों को हजम नहीं हो रहा था और दर्शक भी गिने चुने ही पहुंचे थे पिक्चर हॉल तक क्योंकि इसके ट्रेलर से ही कुछ खास पॉजिटिव वाइब्स नहीं आ रही थी और फिल्मों के लिए कहा जाता है कि word-of-mouth से हिट या फ्लॉप होती हैं वैसे ही कुछ हुआ ब्रह्मास्त्र के साथ भी|
– cachet cialis cialis 5mg prix en pharmacie.
Comments are closed.