कोहिनूर हीरा ब्रिटेन कैसे पहुंचा क्या है इसकी हकीकत कहां था और सबसे पहले किसे मिला था कोहिनूर
कोहिनूर हीरा ब्रिटेन कैसे पहुंचा क्या है इसकी हकीकत कहां था और सबसे पहले किसे मिला था कोहिनूर आज आपको इसकी पूरी हकीकत से मिलाते हैं|
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कहा जाता है कोहिनूर|kohinoor यह नाम कैसे पड़ा और इसके पीछे की हकीकत क्या है दरअसल इसको कहां जाता है ”KOH ‘E’ NOOR”.यह हीरा सबसे पहले आंध्र प्रदेश में गोलकुंडा खदान में मिला था मेडिवल टाइम्स में| खदान में जब यह हीरा मिला उस वक्त इस का वजन 739 कैरेट था|
जिसे 1852 में यूरोपियन taste के हिसाब से काटा गया और इसका वजन 105.6 कैरेट कर दिया गया|
कोहिनूर हीरा काका क्या kakatiya डायनेस्टी के पास था सबसे पहले जिसे उन्होंने मंदिर में लगा रखा था भगवान की आंख के रूप में| 1310 में जब खिलजी सल्तनत ने हमला किया वरंगल पर तब यह हीरा खिलजी के पास आ गया|
1526 में यह हीरा बाबर की मिल्कियत में शामिल हो गया जब बाबर ने हिंदुस्तान कोअपने कब्जे में किया और इस हीरे को नाम दिया डायमंड ऑफ बाबर|
1739 में नादिर शाह जोकि पर्शियन था उसने जब मुगल्स पर हमला किया तो यह हीरा उनसे छीन कर अपने साथ ले गया और एक बार फिर इस हीरे का नाम बदला गया और नादिरशाह ने उसका नाम रखा कोहिनूर माउंटेन ऑफ लाइट|
नादिरशाह के पास भी यह हीरा बहुत दिन तक नहीं रह सका क्योंकि उसका कत्ल हो गया था और उसके कत्ल के बाद उसके परिवार में अंदरूनी जंग छिड़ गई थी जिसके बाद नादिर शाह के ग्रैंडसन शूजल शाह इस हीरे को लेकर पंजाब आ गया और उसने महाराणा रंजीत सिंह से इस हीरे के बदले मदद मांगी|
रंजीत सिंह ने शूजल शाह से हीरा लेकर उसकी मदद की और यह हीरा रंजीत सिंह के पास तकरीबन 30 साल तक रहा|
1849 में जब दूसरी एंगलो सिख वार हुई तो उस वक्त लॉर्ड डलहौजी ने इस कीमती हीरे को अपने कब्जे में कर लिया और 1850 में इसे ब्रिटेन भिजवा दिया और तब से लेकर आज तक यह ब्रिटेन के कब्जे में है|
इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही अपना अपना हक जता चुके हैं कोहिनूर पर
kohinoor हीरे को लेकर इंडिया- पाकिस्तान दोनों ही ब्रिटेन से इसे वापस करने को कह चुके हैं हीरा उसको लौटा दें जो इसका सही मालिक है| ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर डेविड कैमरून से जब कहा गया तो उन्होंने साफ इंकार करते हुए कह दिया कि वह वापस करने में बिलीव नहीं करते|
कोहिनूर हीरा क्या वापस आएगा भारत
कोहिनूर हीरा क्या वापस आएगा भारत सोशल मीडिया पर kohinoor हीरे को वापस लाने की मुहिम तेज |एक जंग देखी जा सकती है सोशल मीडिया पर kohinoor हीरे को वापस हिंदुस्तान में लाने की |बहुत से लोग सीरियसली इस मुहिम में involve नजर आ रहे हैं |तो वहीं पर कुछ लोग मजाक उड़ाते दिखाई दिए| कुछ ने धूम 2 में रितिक रोशन के हीरे चुराने वाली क्लिप को पोस्ट किया और लिखा हमारा रितिक निकल गया है kohinoor वापस लाने के लिए|
700 साल से भी ज्यादा पुरानी हिस्ट्री है kohinoor की लेकिन इस की चमक और इसकी शोहरत में आज भी कोई कमी नहीं आई है|