Skip to content

प्रीति जिंटा का लुक बदल गया

प्रीति जिंटा का लुक बदल गया पहचानना हो गया है मुश्किल कि यह वही प्रीति है

प्रीति जिंटा का लुक बदल गया पहचानना हो गया है मुश्किल कि यह वही प्रीति है जिनकी एक मुस्कान और एक झलक पर फिदा थे लोग|

डिंपल गर्ल का जिक्र आता है तो सभी के जहन में खूबसूरत और हसीन चेहरा, शानदार हंसी के साथ प्रीति जिंटा का चेहरा सामने आ जाता था|  प्रीति जिंटा की स्माइल पर हर कोई फिदा था जब वह हस्ती तो उनके चेहरे पर जो डिंपल पड़ता वह कयामत ढाता था लेकिन अब वही चेहरा बहुत बदल गया है उस को पहचानना मुश्किल हो गया है किसी ने भी शायद नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी प्रीति जिंटा का चेहरा इतना बदल जाएगा कि लोग लोगों को पहचानने में दिक्कत आएगी|

हाल ही में प्रीति जिंटा ने अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जिसमें वह समुंदर किनारे हैं उनके बाल खुले हुए हैं |काफी खूबसूरत नजारा है उनके पीछे लेकिन उनकी खूबसूरती काफी धूमिल नजर आ रही है| सेल्फी में पहचानना मुश्किल हो रहा है कि यह वही प्रीति जिंटा जिनकी खूबसूरती famous थी |

उनके चेहरे पर रौनक कहीं से नजर नहीं आई आ रही है बल्कि काफी हैरान और परेशान सी दिख रही है| फोटो में उनके चेहरे पर उम्र साफ झलक रही है ऐसा लग रहा है कि किसी aged वूमेन की तस्वीर हो|

प्रीति जिंटा के चाहने वालों के लिए काफी हार्टब्रेकिंग है उनकी यह तस्वीर क्योंकि उनकी तस्वीर तो एक बबली गर्ल के तौर पर सबके जहन पर छाई है ऐसे में उनकी यह नई तस्वीर निराशाजनक है उनके fans के लिए|

फिल्म दिल से के साथ अपनी शुरुआत की थी

ग्लैमर वर्ल्ड में प्रीति जिंटा ने अपना कदम रखा था ऐड के जरिए जहां पर उन्होंने एक soap का ऐड किया था और काफी फेमस हुआ था और काफी चर्चाएं थी कि आखिर यह मॉडल कौन है|

बाद में उन्हें शेखर कपूर ने अपनी फिल्म तारा रम पम पम के लिए साइन किया था लेकिन वह फिल्म शुरू होने से पहले ही बंद हो गई |बाद में प्रीति जिंटा को बड़ा ब्रेक मिला शाहरुख खान के अपॉजिट फिल्म दिल से मैं और इस फिल्म के जरिए वह सभी के दिलो-दिमाग पर छा गई|

फिल्म दिल से करने के बाद प्रीति जिंटा ने कभी मुड़कर नहीं देखा उनकी झोली में बड़े स्टार्स के साथ बड़ी फिल्में आ गई और वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने लगी|