बॉलीवुड सितारों पर PR एजेंसियां भारी बिना उनकी इजाजत के नहीं उठाते एक भी कदम
बॉलीवुड सितारों पर PR एजेंसियां भारी बिना उनकी इजाजत के नहीं उठाते एक भी कदम कठपुतली बनकर रह गए हैं PR एजेंसियों के सामने बॉलीवुड के सितारे|
आज की तारीख में बॉलीवुड के सितारे हैं किसी कठपुतली की तरह ही नजर आते हैं PR एजेंसियों के सामने जो PR कहता है वही करते हैं| बिना उनकी इजाजत के एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाते| ऐसा लगता है बिना PR की इजाजत के उनका चलना मुहाल है |आलम यह है कि किसी से मुखातिब भी हो ना हो तो पहले अपने PR की सलाह लेते हैं अगर पीआर इजाजत देता है तभी वह किसी से बात करते हैं |यह एक डर और खौफ देखने मिल रहा है आज की तारीख में बॉलीवुड के सितारों के अंदर|
कॉरपोरेट PR आने से पहले बॉलीवुड स्टार और रिपोर्टर का तालमेल देखने मिलता था
एक वक्त था जब कॉरपोरेट PR नहीं आए थे solo PR हुआ करते थे और वह कभी भी सितारों और रिपोर्टर के बीच नहीं आते थे बल्कि पूरा मौका देते थे रिपोर्टर्स को और सितारों को एक दूसरे से तालमेल बिठाने का| कभी भी किसी भी इवेंट पर वह सितारों को मना नहीं करते थे रिपोर्टर से मिलने से उनसे बात करने से उनके साथ इंटरव्यू करने से|
कई जाने माने PR थे जो हमेशा ही कोशिश करते थे कि उनके इवेंट पर रिपोर्टर्स और सितारे एक साथ मिले और एक दूसरे से बात करें वह जानते थे कि इस तरह से वह जिन सितारों का पी आर कर रहे हैं उन्हें और पब्लिसिटी मिलेगी अगर उनके तालमेल रिपोर्टर के साथ अच्छे रहेंगे |
पुराने सोलो पीआर में कई जाने-माने नाम है जिनमें स्वर्गीय गोपाल पांडे, राजू कारिया,आलोक माथुर, राव, आरआर पाठक जैसे तमाम ऐसे पीआर थे जो कभी भी किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाते थे सितारों पर और यही वजह थी की कॉर्पोरेट पीआर आने से पहले सितारों और रिपोर्टर्स के बीच बेहतरीन तालमेल देखने मिलता था और सितारों की पब्लिसिटी भी चैनल्स पर जमकर देखी जाती थी लेकिन आज की तारीख में न्यूज़ चैनल पर एंटरटेनमेंट के नाम पर जल्दी कुछ देखने नहीं मिलता|
उसके पीछे बहुत बड़ी वजह है कि जिस तरह से कॉर्पोरेट पीआर ने इंटरफेरेंस शुरू किया है सितारों और रिपोर्टर के बीच जिसमें उनके बिना सितारे अपनी जबान भी नहीं खोलते उसकी वजह से SCENARIO पूरा बदल चुका है| यही वजह है कि अब सितारे जल्दी न्यूज़ चैनल पर नजर नहीं आते जो भी पब्लिसिटी उनको मिलती है वह सोशल मीडिया पर ही मिलती है वह भी किसी जगह पर कार से उतरते या एयरपोर्ट पर आते जाते बस वही तक का सफर सीमित रह गया है सितारों का|
”बॉलीवुड सितारों पर PR” हाल ही में देखा गया की माधुरी दीक्षित की आने वाली बॉलीवुड फिल्म मजा मा के ट्रेलर लॉन्च पर
फिल्म में काम कर रहे ritvik bhomik,srishti,barkha यह सब इवेंट के बाद खाली खड़े थे क्योंकि माधुरी दीक्षित का फोटो सेशन चल रहा था फोटोग्राफर के साथ| जब इनको रिपोर्टर्स ने जो कि इवेंट पर मौजूद थे अप्रोच किया इंटरव्यू के लिए उस पर उनके पीआर वहां पहुंच गए और उन्हें इंटरव्यू करने से मना कर दिया और वह भी किसी कठपुतली की तरह ही या कहें एक अच्छे बेटे की तरह जो अपने गार्जियंस पेरेंट्स का कहना मानता है उसी तरह बिहेव कर रहे थे PR ने आकर इंटरव्यू करने से मना कर दिया तो उन्होंने भी उनकी बात मान ली|
अब इनको कौन समझाए की जो लोग उन्हें अप्रोच कर रहे थे इंटरव्यू के लिए वह उन्हें सिर्फ पब्लिसिटी दे रहे थे उनसे और कुछ नहीं चाह रहे थे बल्कि उन्हीं की वाहवाही उन्हीं को प्रेजेंट करते अपने चैनल पर लेकिन PR के चलते हैं वह मौका उनके हाथ से चला गया|
न्यू कॉमर्स को पब्लिसिटी की बहुत जरूरत होती है यह वह भी अच्छी तरह जानते हैं लेकिन अपनी अकल लगाए बिना सब कुछ PR के ऊपर छोड़ देते हैं और इसी चक्कर में वह मांत खाते हैं क्योंकि वक्त निकलने के बाद यानी कि उनके फिल्म रिलीज होने के बाद उन्हें मीडिया नहीं पूछता फिर|
कई ऐसे उदाहरण हैं जिसमें देखा गया है पीआर की वजह से बॉलीवुड सितारों का सुर्खियों से गायब होना
मल्लिका शेरावत अपने वक्त में काफी पॉपुलर हुई थी और उनके पॉपुलर होने में उस वक्त मीडिया का बहुत बड़ा हाथ था| उस वक्त न्यूज़ चैनल्स पर सितारे अपनी PUBLICITY के लिए आते थे लेकिन उस वक्त मल्लिका शेरावत ने PR के चक्कर में न्यूज़ चैनल से नाराजगी मोल ले ली उस वक्त जो उनका पीआर था उसके अंदर भी कॉर्पोरेट PR वाले कीटाणु थे |वह भी उस वक्त मल्लिका शेरावत को मीडिया से मिलने से मना करता था उनसे बात करने से मना करता था जिसकी वजह से मीडिया मलिका से नाराज हो गई थी और उसने भी मल्लिका शेरावत का बायकॉट करना शुरू कर दिया था| एक बहुत बड़ी वजह थी मल्लिका शेरावत की पब्लिक सिटी में गिरावट आई थी क्योंकि उस वक्त उनका PR उनकी शख्सियत पर भारी पड़ रहा था|
ऐसे बहुत सारे उदाहरण और किससे हैं जिसमें देखा गया है कि सितारे अपने PR की कठपुतली बनकर रह गए और उसका खामियाजा उन्हें अपने कैरियर पर देखने मिला क्योंकि बॉलीवुड सितारों के लिए कहते हैं कि जितना दिखोगे उतना बीकोगे|