सैफ की घनघोर बेइज्जती Adi purush का लुक देखकर सोशल मीडिया पर troll हो रहे हैं सैफ अली खान
सैफ की घनघोर बेइज्जती Adi purush का लुक देखकर सोशल मीडिया पर troll हो रहे हैं सैफ अली खानजमकर बेज्जती भरे कमेंट किए जा रहे हैं सैफ अली खान पर
निर्देशक ओम रावत की फिल्म Adi Purush का ट्रेलर देखने के बाद हर तरफ एक हंगामा मचा हुआ है खासतौर से सैफ अली खान के character के लुक को देखने के बाद तो सोशल मीडिया पर कमेंट की बहार आई हुई है| खूब जमकर सैफ अली खान को troll किया जा रहा है| एक यूजर ने लिखा रावण के सर पर ना तो सोने का मुकुट है ना तो गले में और हाथों में सोने के जेवर हैं यह तो अर्थव्यवस्था से बिगड़े हुए श्रीलंका का राजा लग रहा है|
एक यूजर ने लिखा रावण बने हो या dude एक और यूजर ने सैफ अली खान के लुक पर लिखा रावण यमलोक में अपने इस लुक को देखकर ठहाके मारकर हंस रहा होगा|
सैफ अली खान फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं और अभी तक जो सबके दिमाग में रावण की इमेज बैठी है वह काफी डरावनी है|
बड़े बड़े बाल |बड़ी बड़ी मूछें ,बड़ी बड़ी आंखें| सोने का मुकुट और सोने से जेवरात से लदा हुआ शख्स लेकिन सैफ अली खान को देख कर तो किसी की भी हंसी छूट जाए कहीं से भी वह किरदार में अपने को उतार नहीं सके| उनके तो लुक में fashionism ज्यादा नजर आ रहा है ravanism कम|
सोचने वाली बात यह है कि अगर डायरेक्टर के दिमाग में रावण का किरदार इस तरह का समा रहा था
तो सैफ अली खान कैसे तैयार हो गए रावण के इस लुक के साथ जिसमें वह स्पाइक बाल के साथ मॉडर्न दाढ़ी नीली आंखें काजल लगाए हुए |उस पर लेदर का जैकेट पहने हुए ऐसा लग रहा वह मानो रावण नहीं कोई हॉलीवुड का कैरेक्टर हो|
फिल्म का जमकर विरोध चल रहा है सूत्रों के मुताबिक ruling पॉलीटिकल पार्टीज की नाराजगी इतनी बढ़ गई है की उसने मन बनाना शुरू कर दिया है कि महाराष्ट्र में Adi Purush को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा|
वजह साफ है जिस तरह से Adi Purush में रामायण के किरदारों को दर्शाया गया है वह कतई सही नहीं लग रहा |ऐसा लगता है कि लोगों की भावनाओं से खेलने की कोशिश की गई है क्योंकि किरदारों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है| वीएफएक्स काफी यूज़ किया गया है लेकिन उसका स्टैंडर्ड भी बहुत low नजर आ रहा है|
आदि पुरुष के boycott की भी बात चल रही है खासतौर से कृति सेनन का पुराना ट्वीट निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिसमें उन्होंने जेएनयू में हुए कांड पर अपनी राय रखी थी |उनका वही ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उसी से जोड़ते हुए Adi Purush को भी बायकाट करने की बात तेजी से फैल रही है| आदि पुरुष में कृति सेनन भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं प्रभास के साथ|
levitra review levitra best price
Comments are closed.