Skip to content

अब तक बच्चन गिर के उठे और फिर छा गए दुनिया पर

अब तक बच्चन गिर के उठे और फिर छा गए दुनिया पर लोगों ने समझा था बच्चन का कैरियर खत्म हो गया

अब तक बच्चन गिर के उठे और फिर छा गए दुनिया पर लोगों ने समझा था बच्चन का कैरियर खत्म हो गया| ना पैसे बचे थे और ना ही काम बचा था फिल्मों में|

80 साल के हो गए अमिताभ बच्चन एक छत्र राज किया है इंडस्ट्री पर लेकिन सफर इतना आसान नहीं था amitabh bachchan का |अपने फिल्मी कैरियर में काफी स्ट्रगल देखा| फिर ऊंचाइयां देखें उसके बाद फिर उतार देखा लेकिन हिम्मत नहीं हारे और इतनी अपनी हिम्मत से ही एक बार फिर मुकद्दर का सिकंदर बन गए|

फिल्म सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड का सफर शुरू किया लेकिन सफर शुरू करने से पहले काफी जद्दोजहद करनी पड़ी फिल्मों में काम पाने के लिए| जहां भी काम मांगने जाते तो लोगों को उनकी हाइट पसंद ना आती बाद में वही हाइट उनका प्लस पॉइंट बन गई|

अपनी पहली फिल्म से ही अमिताभ बच्चन ने अपनी आमद का बिगुल फूंक दिया था |फिल्म सात हिंदुस्तानी में उनकी प्रेजेंट अलग से नजर आ रही थी बावजूद इसके उन्हें काम ऑफर नहीं हो रहा था|

सलीम जावेद ने लेकिन पहचान लिया था कि यह एक्टर बहुत कुछ अपने अंदर छुपाए हैं |वह जान गए थे कि अगर इस एक्टर को सही किरदार मिल गया तो फिर इस को पकड़ना मुश्किल हो जाएगा और सलीम जावेद ने अमिताभ बच्चन को उनके कैरियर की सबसे पहली बड़ी हिट film ऑफर कर दी जंजीर|

जंजीर के बाद अमिताभ बच्चन ने फिर मुड़कर नहीं देखा एक के बाद एक हिट फिल्में देते चले गए और बॉलीवुड की रेस में सबसे आगे दौड़ने लगे| उनके आगे अब सारे दूसरे एक्टर बौने लगने लगे हर तरफ सिर्फ एक ही नाम गूंजने लगा amitabh bachchan|

अब तक बच्चन ”amitabh bachchan के बैंक में 2 लाख बचे थे”

बुरा दौर हर किसी के हिस्से में आता है अमिताभ बच्चन के हिस्से में भी बुरा दौर लिखा था| एक वक्त आया जब अमिताभ बच्चन की फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर पिटने लगी अब लोगों ने अमिताभ बच्चन को हीरो के तौर पर एक्सेप्ट करना बंद कर दिया था लेकिन यह बात अमिताभ बच्चन को बहुत देर में समझ में आई की अब हीरो के तौर पर उन्हें जनता पसंद नहीं कर रही लेकिन यह दौर ऐसा था अमिताभ बच्चन के लिए की नाकामी को एक्सेप्ट करना बहुत भारी पड़ रहा था| धीरे धीरे अमिताभ बच्चन को फिल्में ऑफर होना बंद हो गई और अमिताभ बच्चन घर पर बैठ गए कोई काम नहीं था हाथ में और उनके खर्चे कहीं से भी कम नहीं हो रहे थे जिसकी वजह से उनका बैंक बैलेंस तेजी से घट रहा था|

रही सही कसर ABCL ने पूरी कर दी ABCL जितनी तेजी से उठी थी उतनी ही तेजी से घाटे में चली गई और अमिताभ बच्चन के सामने सिर्फ अंधेरा छा गया समझ नहीं आ रहा था की कैसे इस घाटे से बाहर आया जाए सिर्फ ₹2 lakh बचे थे बैंक में और वह जानते थे कि यह ₹2 lakh सिर्फ कुछ ही दिन में खत्म हो जाएंगे |बेहद परेशान हो गए थे अमिताभ बच्चन कुछ समझ नहीं आ रहा था की कहां से शुरुआत करें कोई भी साथ देने को तैयार नहीं था|

 3 लोगों ने अमिताभ बच्चन का हौसला बढ़ाया जिनमें स्वर्गीय यश चोपड़ा सुब्रत राय सहारा और स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी थे 

कर्ज में डूब चुके अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले यश चोपड़ा के घर का रुख किया और उनसे काम मांगा यश चोपड़ा ने पूरी इज्जत के साथ अमिताभ बच्चन को गले लगाया और उन्हें हौसला देते हुए कहा कि वह उनके साथ फिल्म बनाएंगे मोहब्बतें और इस फिल्म में उनका किरदार बहुत दमदार होगा|

फिल्म मोहब्बतें जब रिलीज हुई तो उसने  इतिहास रच दिया और अमिताभ बच्चन का लुक सबके दिलों दिमाग पर छा गया और उसी दिन के बाद से अमिताभ बच्चन ने फिर वापस मुड़कर नहीं देखा|

कर्जे से डूबे अमिताभ बच्चन सुब्रत राय सहारा सहारा श्री से मिलने लखनऊ पहुंचे थे

पहली ही मुलाकात में अमिताभ बच्चन और सुब्रत राय सहारा एक दूसरे के बेहद करीबी दोस्त बन गए और सुब्रता रॉय सहारा ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका कर्जा जरूरत पड़ने पर वह उतार देंगे उन्हीं हालातों में अमिताभ बच्चन की मुलाकात धीरूभाई अंबानी से भी हुई जिन्होंने अमिताभ बच्चन को ऑफर किया था कि उनका कर्जा वह  उतार देंगे लेकिन अमिताभ बच्चन ने सिर्फ उनसे उनका आशीर्वाद ही मांगा इस पर धीरूभाई अंबानी ने अपने मौजूदा गेस्ट से अमिताभ बच्चन कि बेहद तारीफ की थी|

अमिताभ बच्चन खुद कहते हैं कि एक वक्त ऐसा आ गया था उनकी जिंदगी में जब उन्हें लगा कि अब मुंबई से उनका दाना पानी उठ गया है और उन्हें वापस अपने शहर इलाहाबाद का रुख खान करना पड़ेगा|

कभी किसी भी परिस्थिति में हार ना मानने वाले अमिताभ बच्चन के दृढ़ निश्चय ने ही आज उन्हें किसी चट्टान की तरह ही मजबूती के साथ खड़ा कर रखा है| 80 साल की उम्र में भी 30 साल के जवानों की फुर्ती रखते हैं आज भी वह रोज सुबह काम पर निकलते हैं उनका मानना है कि शरीर तभी आपका साथ देता है जब शरीर को दिमाग से थकने ना दें|अमिताभ बच्चन के 80 में जन्मदिन पर बुलंद आवाज की तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं|