अक्षय कुमार डूबे भक्ति में राम के नाम पर आस्था दिखाते हुए जूते उतारकर पहुंचे स्टेज पर फैंस ने लगाए अक्षय के जय जय कार के नारे
अक्षय कुमार डूबे भक्ति में राम के नाम पर आस्था दिखाते हुए जूते उतारकर पहुंचे स्टेज पर फैंस ने लगाए अक्षय के जय जय कार के नारे| फिल्म राम सेतु के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार पहुंचे थे और यहां पर अक्षय ने पहुंच कर कुछ ऐसा किया जिसको देखने के बाद अक्षय के फैंस अक्षय की जय-जयकार करने लगे |
akshay kumar ने पूरी आस्था दिखाते हुए राम के नाम पर अपने जूते उतारे और उसके बाद स्टेज पर पहुंचे |दरअसल ram setu में एक प्रमोशनल भक्ति सॉन्ग है जिसको अक्षय ने मीडिया और प्रेस के सामने लांच किया काफी दिल को छूता हुआ राम के नाम पर यह गीत बनाया गया है
अक्षय ने लॉन्च के दौरान मौजूद अपने फैंस और मीडिया से इस भक्ति गीत पर साथ देने को कहा और खुद पहुंच गए स्टेज पर जहां पर उन्होंने सबसे पहले अपने जूते उतारे और नंगे पैर होकर राम का नाम अपने जबान से गुनगुनाने लगे| काफी भक्ति में डूबे नजर आए अक्षय कुमार भक्ति गीत को गाते हुए जोकि भगवान राम को समर्पित था| मौजूद हॉल में हर कोई जय श्रीराम के नारे लगा रहा था|
स्टेज पर जाने से पहले अक्षय कुमार ने अपने जूते उतारे
और उन्होंने साफ जाहिर कर दिया कि वह कोई फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रहे बल्कि इस वक्त भगवान राम का गीत गुनगुनाने जा रहे हैं उस लिहाज से उन्होंने नंगे पैर ही जाना सही समझा क्योंकि वह जानते हैं कि जब कोई भगवान का नाम लेता है और उसका गीत गुनगुनाता है तो श्रद्धा में कोशिश यही होती है कि जूते चप्पल उतार दें और ठीक ऐसा ही अक्षय ने किया|
राम सेतु 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है फिल्म के रिलीज से पहले ही काफी तैयारियां शुरू हो जाती है उसके promote करने की लेकिन film रामसेतु के लिए अक्षय के पास टाइम नहीं था कि वह इस फिल्म को पहले से प्रमोट कर सकें इसी वजह से सिर्फ एक ही इवेंट हो पाया फिल्म के रिलीज से पहले |
बहुत कम समय बचा है रामसेतु को रिलीज होने में और इसका प्रमोशन ना के बराबर है क्योंकि अक्षय कुमार के पास टाइम नहीं था कि इस film को प्रमोट कर सकें वह बाहर देश में अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे जिसकी वजह से वह रामसेतु को प्रमोट करने के लिए वक्त नहीं दे पा रहे थे|
फिल्में akshay kumar के साथ जैकलिन फर्नांडिस भी हैं
लेकिन फिल्म का सारा दारोमदार akshay के कंधों पर है और उस लिहाज से अक्षय के लिए जरूरी हो जाता था कि वह टाइम निकाल कर film रामसेतु को प्रमोट कर सकते लेकिन ऐसा हो ना सका और अक्षय की अकेली ऐसी फिल्म होगी जो बिना प्रमोशन के ही रिलीज होने जा रही है जिसमें akshay शामिल ही नहीं हो सके पहले से|
काफी कन्फ्यूजन से भरा हुआ है राम सेतु का नया ट्रेलर |trailer को देखने के बाद समझना मुश्किल हो रहा था कि आखिर क्या दिखाना चाहते हैं इसमें इस फिल्म के producer डायरेक्टर क्योंकि फिल्मों का चलना या ना चलना बहुत कुछ डिपेंड करता है उसके ट्रेलर से लेकिन राम सेतु का ट्रेलर कतई अट्रैक्टिव नहीं था |बहुत फास्ट कट पर ट्रेलर को बनाया गया है जिसमें समझना मुश्किल हो रहा था की क्या कहना चाह रहा है|
ट्रेलर में कभी स्टार कास्ट अतीत में पहुंच जाती है तो कभी आतंकियों के बीच तो कभी समंदर के अंदर अचानक से ही गोलियां धमाके शुरू हो जाते हैं |कुल मिलाकर यही कहा जाएगा कि film रामसेतु का ट्रेलर अट्रैक्टिव नहीं है लेकिन एक कहावत तो आपने सुनी होगी पिक्चर अभी बाकी है तो उसके लिए इंतजार करना पड़ेगा|