Skip to content

कंगना राणावत जिंदगी में सेटल होना चाहती हैं

कंगना राणावत जिंदगी में सेटल होना चाहती हैं अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करना चाहती हैं

कंगना राणावत जिंदगी में सेटल होना चाहती हैं अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करना चाहती हैं |वह पारी जिसके बारे में हर औरत सोचती है जिसका सपना हर औरत देखती है वही सपना कंगना राणावत भी देख रही हैं अपनी जिंदगी के साथ |अपनी जिंदगी में अब  kangana ranaut  ठहराव चाहती हैं |

अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी बेबाकी और अपने बयानों को लेकर कंगना राणावत ज्यादा  सुर्खियों में रहती हैं| हर जगह वह सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं अपने बयानों के जरिए| कंट्रोवर्शियल बयान दिया करती हैं हमेशा और यही वजह है कि दो तरह की ऑडियंस है जो एक जो कंगना को पसंद करती है उनके बेबाक अंदाज को देखकर और वही दूसरी तरफ उनके बेबाक अंदाज को नजरअंदाज करती है|

अपनी जिंदगी में आब कंगना राणावत ठहराव चाहती हैं और इस ठहराव का मतलब है शादी फैमिली बच्चे| एक इंटरव्यू के दौरान कंगना राणावत ने इस बात का खुलासा किया कि आने वाले वक्त में वह जो सपना देख रही हैं वह फैमिली का सपना देख रही है| शादी करके अपना घर बसाना चाहती हैं| उसके बाद मां बनना चाहती हैं अपने बच्चों को के साथ खेलना चाहती हैं |अपनी जिंदगी को एक नया मोड़ देना चाहती हैं कंगना राणावत और यह मोड़ वह शादी के तौर पर देखती है| वह चाहती है कि आने वाले वक्त में वह किसी अच्छे शख्स के साथ शादी कर ले ऐसा शख्स जो उनके मापदंडों पर खरा उतरता हो और अपने बच्चों के साथ सुखी जीवन बताना चाहती हैं|

काफी पहले ही शादी करके सेटल हो चुकी होती

कंगना राणावत का नाम रितिक रोशन के साथ काफी हद तक जुड़ा| ऋतिक रोशन कंगना राणावत के बीच गहरा प्यार था ऐसा कंगना बताती हैं बात शादी तक पहुंच चुकी थी |दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन ऐसा हो ना सका और कंगना के मुताबिक ऋतिक ने हीं उनको धोखा दिया उन्हीं की वजह से उनका दिल टूटा|

बेबाकी के मामले में कंगना का कोई जवाब नहीं है कंगना की जगह कोई और होता तो शायद चुप्पी साध लेता लेकिन कंगना ने अपने और रितिक के रिश्ते को सरेआम करा और रिश्ते की सच्चाई भी सबके सामने बताइ और हिम्मत के साथ उन्होंने सबके सामने अपने और रितिक की प्रेम कहानी रखी उन्होंने हर सवाल का जवाब दिया जो रितिक से जुड़ा हुआ था|

सभी जानते हैं कि कंगना राणावत रितिक रोशन से शादी करना चाहती थी और दोनों का रिश्ता भी काफी गहरा था लेकिन वह रिश्ता वक्त के साथ टूट गया लेकिन आब कंगना अपनी जिंदगी में ऐसा शख्स  चाहती हैं जो उन्हें हर हाल में खुश रखे और  वह अतीत को उसकी खुशी के साथ भुला दें|