Skip to content

जैकलिन फर्नांडीस की जमानत बरकरार

जैकलिन फर्नांडीस की जमानत बरकरार अगली सुनवाई तक|जैकलिन आज यानी कि शनिवार 22 अक्टूबर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई थी

जैकलिन फर्नांडीस की जमानत बरकरार अगली सुनवाई तक |JACQULINE FERNANDES आज यानी कि शनिवार 22 अक्टूबर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई थी| ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलिन फर्नांडीस का नाम सप्लीमेंट्री चार्जशीट में ईडी की तरफ से शामिल किया गया है| इसके लिए जैकलिन ने अंतिम अंतरिम राहत मांगी थी कोर्ट से जो कि उन्हें कोर्ट ने पहले ही ग्रांट कर दी थी |इसी मामले में आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस की पेशी हुई जहां पर उनकी जमानत याचिका पर ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है| पटियाला हाउस कोर्ट ने ईडी के जवाब दाखिल करने पर मांगे गए समय को नजर में रखते हुए अगली डेट दे दी है जो कि 10 नवंबर की है |पटियाला हाउस कोर्ट में 10 नवंबर को अगली सुनवाई होगी |

जैकलीन फर्नांडिस को पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से मिली अंतरिम राहत बरकरार रहेगी अगली सुनवाई तक |अगली सुनवाई 10 नवंबर को फिर से होगी इस बीच कोर्ट ने ईडी को सभी आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी देने को कहा |कोर्ट ने ईडी से पूछा कि क्या आपने चार्जशीट की कॉपी सभी आरोपियों को दी है इस पर जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने कोर्ट को बताया कि ईडी ने कहा था कि वह उन्हें चार्जशीट की कॉपी देगी लेकिन उसके बावजूद अभी तक उन्हें चार्जशीट की कॉपी नहीं मिली है| जैकलिन के वकील ने कहा कि ईडी ने जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है उसमें जैकलिन का नाम भी शामिल किया गया है|

मास्क लगाकर पट पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थी जैकलिन

पेशी के दौरान जैकलिन फर्नांडीस सुबह पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची अपने वकीलों के साथ उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था ब्लैक जींस और वाइट शर्ट पहन रखी थी बालों को खोल रखा था और जैकलिन की आंखों में कशमकश नजर आ रही थी कि आज कोर्ट में क्या होगा| वकील उन्हें लगातार सांत्वना देते नजर आ रहे थे वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने जैकलिन से बात करने की कोशिश की लेकिन इस मामले पर जैकलीन ने चुप रहना ही बेहतर समझा वरना आम तौर पर jacquline अगर अपने किसी फिल्म के प्रमोशन पर होती हैं जैकलीन तो मीडिया कर्मियों से जरूर बात करती हैं कभी निराश नहीं करती लेकिन यहां मामला 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग का है उस लिहाज से उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा क्योंकि वह जानती हैं कि अगर मुंह से कुछ भी निकल गया तो लेने के देने पड़ सकते हैं|

कोर्ट पहुंच कर जैकलिन काफी नर्वस नजर आ रही थी उनकी चाल में भी वह कॉन्फिडेंस नहीं था काफी डरी सहमी सी नजर आ रही थी कोर्ट की सीढ़ियां चढ़ते वक्त|

महा ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ करीबी रिश्ते होने और उससे महंगे महंगे गिफ्ट लेने और कैश का भी लेनदेन होने के प्रमाण मिलने के बाद जैकलिन पर ईडी ने शिकंजा कसा था| ईडी ने अब सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडिस का नाम शामिल किया है उन पर आरोप है कि वह सुकेश चंद्रशेखर के बारे में सब जानते हुए भी उनसे पैसे और महंगे गिफ्ट लेती रही|

जैकलीन फर्नांडिस का मानना है कि उन्हें फसाया गया है वह सुकेश चंद्रशेखर के बारे में इतना कुछ नहीं जानती थी |इसी सिलसिले में जैकलिन की कोर्ट में पेशी हो रही है और अब अगली पेशी में जो कि 10 नवंबर को होगी एक बार फिर जैकलिन कोर्ट में नजर आएंगी|

1 thought on “जैकलिन फर्नांडीस की जमानत बरकरार”

Comments are closed.