बलराज साहनी लिमिटेड एक्टर थे नसीरुद्दीन शाह ने दिया बड़ा बयान बलराज साहनी को लेकर
बलराज साहनी लिमिटेड एक्टर थे नसीरुद्दीन शाह ने दिया बड़ा बयान बलराज साहनी को लेकर उनकी एक्टिंग पर उठाए सवाल कहां कभी कुछ नया ट्राई नहीं किया अपने कैरियर में|
naseeruddin shah हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं खासतौर से अपनी ही फिल्म fraternity पर टिप्पणियां करते आए हैं naseeruddin shah |अब उनके निशाने पर आए हैं बलराज साहनी उन्होंने बलराज साहनी को लेकर बड़ा बयान दिया खास तौर से उनके एक्टिंग को उन्होंने लिमिटेड एक्टिंग बताया यानी कि बलराज साहनी को लिमिटेड टाइप एक्टर के रूप में बताया |
उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि बलराज साहनी लिमिटेड एक्टर थे उन्होंने अपने करियर में कभी भी कुछ नया ट्राई नहीं किया एक ही तरह की भूमिका निभाते आए |हमेशा ही अपने को पॉजिटिव रोल में ही देखना पसंद किया उन्होंने |कभी भी उन्होंने नेगेटिव किरदार में हाथ आजमाने की कोशिश नहीं की क्योंकि वह अपनी छवि से बाहर नहीं निकलना चाहते थे| वह डरते थे अपनी छवि से बाहर निकलने में| naseeruddin shah ने बलराज साहनी को लिमिटेड एक्टर की उपाधि से नवाजा उनकी निगाह में बलराज साहनी की एक्टिंग बहुत लिमिटेड थी|
बलराज साहनी जोकि अपने वक्त में बेहतरीन अदाकार के रूप में जाने जाते थे
उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को यादगार फिल्में दी हैं जिनमें धरती के लाल| 2 बीघा जमीन| छोटी बहन काबुलीवाला |गर्म हवा और उनकी एक और यादगार फिल्म वक्त जिसका गाना आज भी सबकी जबान पर चढ़ा रहता है ऐ मेरी जोहरा जबी तुझे मालूम नहीं तू अभी तक है हंसी और मैं जवान|
नसीरुद्दीन शाह ने बलराज साहनी पर अपनी राय बेबाकी के साथ रखें कि वह लिमिटेड actor थे उन्होंने कभी भी नेगेटिव किरदार नहीं निभाया हमेशा पॉजिटिव किरदार ही करते आए हैं| यह सच है कि बलराज साहनी साहब ने कभी भी कोई नेगेटिव किरदार नहीं निभाया अपनी जिंदगी में लेकिन नसीरुद्दीन शाह इस बात को भूल गए कि जिस वक्त में बलराज साहनी फिल्मों में काम कर रहे थे उस दौरान फिल्मों में हर एक्टर की एक छवि पहले से तय होती थी |
कोई एक्टर पुलिस का किरदार निभाता था हमेशा पुलिस के ही किरदार में नजर आता था खासतौर से जjagdish raj और ifteqar जिन्होंने अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा किरदार पुलिस वाले के निभाए हैं |यही हाल था कॉमेडियंस का भी गिने-चुने कॉमेडियन थे और उनके लिए खास तौर से कॉमेडी का किरदार लिखा जाता था| उसी तरह से विलेंस का अपना ही एक चेहरा था जिनमें प्राण साहब प्रेम चोपड़ा अहम थे|
ठीक उसी तरह से बलराज साहनी भी हमेशा पॉजिटिव किरदारों के लिए ही याद किए जाते थे और शायद उस वक्त की जनता भी एक्टर को नए अंदाज में देखना पसंद नहीं करती थी शायद यही वजह रही होगी की बलराज साहनी ने कभी भी नेगेटिव किरदार नहीं निभाया|
अमिताभ बच्चन शाहरुख आमिर इनकी एक्टिंग से भी परहेज है
नसीरुद्दीन शाह को सिर्फ बलराज साहनी से ही शिकायत नहीं है बल्कि उन्हें तो अमिताभ बच्चन में भी actor नजर नहीं आता और शाहरुख खान और आमिर खान की एक्टिंग भी उन्हें कभी इंप्रेस नहीं कर सकी वह कहते हैं कि वह उनकी फिल्में देखने तक का कष्ट नहीं करते|
अक्षय कुमार सिर्फ ऐसे कमर्शियल एक्टर हैं जिन्हें नसरुद्दीन शाह पसंद करते हैं उन्हें अक्षय कुमार की एक्टिंग पसंद है| उनका मानना है कि अक्षय कुमार ने अपने दम पर अपना कैरियर बनाया है उनका कोई supporter नहीं था लेकिन वह शायद भूल गए कि शाहरुख खान ने भी अपने दम पर ही अपना एक मुकाम बनाया है |उनका भी फिल्म इंडस्ट्री में कोई सपोर्टर नहीं था और अगर आमिर खान की एक्टिंग में भी दम ना होता तो वह भी इस मुकाम पर नहीं पहुंच सकते थे|