Skip to content

राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को सुनाई खरी-खोटी

राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को सुनाई खरी-खोटी खूब जमकर उड़ाया मजाक

राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को सुनाई खरी-खोटी खूब जमकर उड़ाया मजाक रो-रो कर की शर्लिन की एक्टिंग बताया नौटंकीबाज

बॉलीवुड कैटफाइट के लिए मशहूर रहा है और उसका एक और जीता जाता उदाहरण सामने आया जब राखी सावंत से पूछा गया शर्लिन चोपड़ा के बारे में उन्होंने saajid khan और राज कुंद्रा के ऊपर सेक्सुअल हैरेसमेंट का इल्जाम लगाया है| इस बात को सुनते ही राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा की जमकर नकल  उतारी कैमरे पर |शर्लिन की तरह ही राखी ने रोना शुरू कर दिया और उनकी जमकर हंसी उड़ाने लगी राखी सावंत|

शर्लिन चोपड़ा पर जमकर बरसी rakhi sawant उन्होंने साजिद खान और राज कुंद्रा का साथ दिया उन्हें सपोर्ट करती नजर आई राखी

खुद को क्या समझती है rakhi sawant ने sherlyn chopra पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे खुद पहले अपने अंदर झांकना चाहिए अभी अभी उसने साड़ी बांधना सीखा है पहले वह कैसे-कैसे कपड़े पहन कर उनके सामने पेश होती थी खुद ही अपने को पड़ोसी परोसती थी आओ खाओ मुझे और अब जहां कुछ होता है तो सीधे पुलिस स्टेशन चली जाती है और उस पर रो- रो कर कहती है कि पुलिसवाले मेरी शिकायत नहीं दर्ज कर रहे हैं| यहीं पर नहीं रुकी rakhi  उन्होंने आगे भी कि कहा पुलिस वाले भी समझ गए हैं कि तुम्हारी शिकायत में कोई दम नहीं है इसलिए वह तुम्हारी शिकायत दर्ज नहीं कर रहे|

साजिद खान और राज कुंद्रा के फेवर में उतरी राखी उन्होंने साजिद खान और राज कुंद्रा को भाई कहते हुए कहा कि उनको जबरदस्ती फंसाया जा रहा है| साजिद खान के बारे में उन्होंने कहा कि साजिद खान पर कोई कोर्ट केस हुआ नहीं है उन्हें कोर्ट से कोई  सजा नहीं मिली है तो फिर उन्हें कटघरे में क्यों खड़ा किया जा रहा है |sherlyn chopra उन पर जबरदस्ती के इल्जाम लगा रही हैं |काफी तीखे तेवर दिखाती हुई नजर आई राखी सावंत sherlyn chopra को|

अपने बेबाक अंदाज की वजह से हमेशा ही rakhi sawant  सुर्ख़ियोंमें रहती हैं और उन्हें अच्छी तरह से पता है कि किस तरह से सुर्खियां बटोरी जाती हैं मीडिया के जरिए |जिस बंद अल्फाजों में राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को नौटंकी क्वीन बताया वह भी कमाल का था जबकि नौटंकी क्वीन के नाम से राखी सावंत को जाना जाता है बॉलीवुड में|