Skip to content

शाहरुख खान जीते हैं शाहरुख खान के लिए

शाहरुख खान जीते हैं शाहरुख खान के लिए सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है 

शाहरुख खान जीते हैं शाहरुख खान के लिए सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है कि भला कोई इंसान अपने जीवन को जीने के लिए जीता है लेकिन यही सच्चाई है कि शाहरुख खान शाहरुख खान के लिए जीते हैं|

जिस तरह से ब्रांड बनते हैं और उनका प्रमोशन होता है उसके लिए ब्रांड एंबेसडर बनाए जाते हैं ठीक उसी तरह से शाहरुख खान खुद एक ब्रांड है और उस ब्रांड को शाहरुख खान एंडडोर्स करते हैं |उसके लिए मेहनत करते हैं| उनका मानना है कि शाहरुख खान एक ब्रांड बन चुका है और उस ब्रांड को बरकरार रखने के लिए shahrukh khan खुद उस को जीते हैं उसके लिए मेहनत करते हैं उसके मुकाम को ऊंचा रखने के लिए वह रोज मेहनत करते हैं|

shahrukh khan मानते हैं कि उनकी शख्सियत एक ब्रांड बन चुकी है और वह रोज सुबह उठते हैं और उस ब्रांड के लिए मेहनत करते हैं |हर किसी का सपना होता है कि वह shahrukh khan जैसा बड़ा स्टार बने |इतना बड़ा ब्रांड बने जिसे दुनिया सलाम करें लेकिन इसका दूसरा पहलू भी है जिसे शाहरुख खान जी नहीं पा रहे और वह है की कुछ भी प्राइवेट नहीं बचा शाहरुख का| उनकी जिंदगी में कोई प्राइवेसी नहीं है वह कहीं भी जाएं खुलेआम नहीं घूम सकते |अपनी फैमिली के साथ नहीं घूम सकते यहां तक की किसी पिक्चर हॉल में वह फिल्म भी नहीं देख सकते|

तकरीबन 10 बार पिक्चर हॉल से वापस लौटे बिना फिल्म देखें

हर किसी का दिल होता है कि वह अपनी फैमिली के साथ अपने बच्चों के साथ पिक्चर हॉल में पिक्चर के मजे ले| पॉपकॉर्न खाए कोल्ड्रिंक्स पिए ऐसे ही दिल शाहरुख खान का भी करता है लेकिन वह हर बार इसमें नाकाम हो जाते हैं |तकरीबन 10 बार वह बेटी सुहाना के साथ थिएटर पहुंचे फिल्म देखने के लिए और हर बार उन्हें वापस लौटना पड़ता है बिना फिल्म देखें |

बहुत कोशिश करते हैं कि अपने पर्सनैलिटी को छुपाकर अपने चेहरे को छुपाकर वह picture hall  में जाकर बैठ जाएं लेकिन कहते हैं ना कि शाहरुख की हर अदा पर हर इंसान फिदा है| उनकी हर चीज को लोग बहुत बारीकी से देखते हैं इसलिए सिर्फ उनकी चाल को देखकर ही लोग समझ जाते कि शाहरुख खान है और चिल्लाने लगते हैं और भीड़ इकट्ठा हो उससे पहले शाहरुख को वापस car में बैठना पड़ता है |

शाहरुख खान बताते हैं कि तकरीबन 10 बार ऐसा हो चुका है कि वह पिक्चर हॉल पहुंचे अपनी बेटी सुहाना के साथ film देखने के लिए और उन्होंने अपना चेहरा अपनी  hoodie के साथ छुपा रखा था कार से उतरते हैं लेकिन कार से उतरने के बाद जैसे ही वह चलना शुरू करते हैं लोग समझ जाते हैं यह वॉक shahrukh khanकी है और लोग चिल्लाना शुरू कर देते हैं शाहरुख खान -शाहरुख खान जिसके बाद भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो जाती है और मजबूरन film देखे बिना ही अपनी बेटी सुहाना को लेकर वापस कार में बैठना पड़ता है |

अपनी जिंदगी से बेहद खुश हैं

भले shahrukh khan को कहीं भी प्राइवेसी ना मिलती हो जहां भी जाते हो उन्हें पब्लिक घेर लेती हो लेकिन वह इस बात से कतई तंग नहीं है |वह शुक्रगुजार है ऊपर वाले की उन्हें ऊपर वाले ने इतनी कामयाबी अता फरमाइ है| उनका मानना है कि भले ही उनकी जिंदगी में कोई प्राइवेसी ना रही हो लेकिन फिर भी वह अपनी ऐसी जिंदगी को हमेशा जीना चाहते हैं और कभी भी उन्हें इस बात से एक पल भी गुरेज नहीं हुआ कि उनके हाथ में कोई भी प्राइवेसी के पल नहीं है|