बेटी को देखकर रणबीर कपूर की आंखें हुई नम खुशी के मारे आंखों से छलकने लगे आंसू
बेटी को देखकर रणबीर कपूर की आंखें हुई नम खुशी के मारे आंखों से छलकने लगे आंसू अपने इमोशंस को नहीं संभाल पाए बेटी की शक्ल देखते ही रणबीर कपूर की खुशी का ठिकाना ना रहा और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे|
कहते है कि घर में जब बेटी आती है तो वह लक्ष्मी का स्वरूप होती है |ऊपर वाले की रहमत होती है और ऐसे ही रहमत बरसी है ranbeer kapoor और alia bhatt के घर में बेटी के रूप में|
6 नवंबर को रणबीर कपूर आलिया भट्ट के घर में बेटी ने जन्म लिया| रविवार का दिन था सुबह 7:00 बजे के लगभग आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया और सूत्र बताते हैं कि रणबीर कपूर ने जैसे ही अपनी बेटी की शक्ल देखी और उसको गोद में लिया वह काफी इमोशनल हो गए| बेटी को अपनी बाहों में लेने के बाद वह अपने emotions पर काबू नहीं रख सके और उनकी आंखों से आंसू जारी हो गए|
ये आंसू खुशी के थे यह उनकी खुशी थी जो आंसू बनकर बाहर बह रही थी रणबीर कपूर ही नहीं बल्कि सूत्र बताते हैं कि नीतू कपूर भी बेहद इमोशनल हो गई थी अपनी ग्रैंड डॉटर को देखकर उनकी आंखें भी नम हो गई थी| खुशी के मारे रणबीर कपूर ने अपनी मां नीतू कपूर को खुशी में हग किया और फिर दोनों ही मिलकर रोने लगे शायद इस खूबसूरत और यादगार लम्हों में ऋषि कपूर की याद आने लगी थी| वह जानते थे कि अगर ऋषि कपूर जिंदा होते तो अपनी ग्रैंड डॉटर को देखकर बेहद खुश होते |उनकी याद में इस खुशी के मौके पर दोनों ही ऋषि कपूर को याद करके इमोशनल हो गए थे|
दोनों ने छुट्टी ले रखी है सारा वक्त अपनी बेटी को देने के लिए
alia bhatt ने और ranbeer kapoor ने दोनों ने हीं फिल्मों की शूटिंग से कुछ वक्त का ब्रेक ले रखा है और दोनों ही सारा वक्त अपनी बेटी को देना चाहते हैं alia bhatt ने प्रेगनेंसी की हालत में फिल्म ब्रह्मास्त्र को काफी वक्त दिया था उसके प्रमोशन में और उनके साथ रणबीर कपूर भी हर जगह उनका साथ दे रहे थे ब्रह्मास्त्र को promote करने के लिए|
सूत्रों के मुताबिक रणबीर कपूर ने शूटिंग से 1 महीने का ब्रेक ले रखा है उन्होंने यह सारा वक्त अपनी बेटी को देने के लिए रखा है वहीं सूत्रों के मुताबिक आलिया भट्ट ने भी शूटिंग से तकरीबन 6 महीने का ब्रेक ले रखा है|
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इसी साल मार्च में हुई थी जब वह ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कंप्लीट करके बनारस से लौटे थे |उसी के बाद उन्होंने शादी रचा ली थी| इन दोनों की शादी प्राइवेट फंक्शन के तौर पर थी इनकी शादी में इनके घर वालों के अलावा दोनों के बहुत ही करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी जबकि माना जा रहा था कि दोनों grand reception भी रखेंगे इंडस्ट्री के लिए लेकिन दोनों ने अपने इस फंक्शन को काफी प्राइवेट रखा|