राधिका आप्टे ने पीरियड्स पर खुलकर बात की थी उन्होंने सबके सामने अपने वह राज खोलें
राधिका आप्टे ने पीरियड्स पर खुलकर बात की थी उन्होंने सबके सामने अपने वह राज खोलें जिसके बारे में कभी लड़कियां अपनी सहेलियों से भी बताने में परहेज करती थी लेकिन radhika apte ने खुलेआम सबके सामने अपने पीरियड्स के बारे में बात की थी| ना कोई झिझक थी ना कोई परहेज था जबकि हॉल खचाखच भरा था और ऐसे में राधिका आप्टे ने बयान किए थे अपने पहले पीरियड के एहसास को|
फिल्म डकैत आपको याद होगी जिसमें सनी देओल और तब्बू की बहन फराह हीरोइन थी उस फिल्म में फरहा एक डायलॉग कहती है सनी देओल से कि उन्होंने वह बात भी बताई है जो बातें औरतें चांद सितारों से भी छुपाती है| उस डायलॉग में फरहा ने बंद अल्फाजों में पीरियड की बात कही थी|
आमतौर पर आज भी हिंदुस्तानी लड़कियां अपने पीरियड के बारे में खुलकर बात नहीं करती है उन्हें शर्म और लिहाज का एहसास रहता है लेकिन अब धीरे-धीरे समाज उस मोड में जा रहा है जहां पर लड़कियां अपने पीरियड के बारे में खुलकर बात करने में अपने को एडवांस समझने लगी है और जो लड़कियां अपने पीरियड्स को लेकर छुपने छुपाने की बात करते हैं उन्हें बैकवर्ड कहा जाने लगा है|
अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपना पहला एक्सपीरियंस शेयर किया था radhika apte ने
राधिका आप्टे और अक्षय कुमार की फिल्म आई थी पैडमैन उस फिल्म के फर्स्ट लुक लॉन्च पर अक्षय कुमार के साथ radhika apte भी पहुंची थी लांच मुंबई के एक थिएटर में किया गया था जहां पर बहुत सारे लोग इकट्ठा थे| मीडिया से भी बहुत ज्यादा लोग वहां मौजूद थे ऐसे मौके पर राधिका आप्टे ने अपने पहले पीरियड्स के बारे में शेयर किया कि कैसे उन्हें जब पहली बार पीरियड्स हुए थे तो उनके घर वालों ने कैसे उनके पहले पीरियड्स को सेलिब्रेट किया था|
जब पहली बार राधिका आप्टे को पीरियड्स हुए तो वो काफी घबरा गई थी उन्हें समझ नहीं आया कि यह उनके साथ क्या हुआ बहुत परेशान हुई और उन्होंने अपनी यह बात अपने माता-पिता को बताई| वह बताती है कि माता-पिता उनकी बात सुनकर हैरानी नही हुए उन्होंने इस बात को लेकर पार्टी रखी जहां पर उन्हें अपने करीबी दोस्तों को रिश्तेदारों को बुलाया और राधिका आप्टे के पहली बार हुए पीरियड्स को एक पार्टी में तब्दील कर दिया जहां पर सब ने आकर राधिका आप्टे के फर्स्ट पीरियड्स को पार्टी के तौर पर सेलिब्रेट किया|
किसी के लिए भी इतनी भरी महफिल में अपने पीरियड की बात करना आसान बात नहीं है
उसके लिए बड़ा जिगरा चाहिए और यह हिम्मत राधिका आप्टे ने दिखाई |बड़े ही बेबाक अंदाज में उन्होंने बताया कि कैसे उनके फर्स्ट पीरियड्स को celebration के तौर पर मनाया गया और जो लोग उस पार्टी में पहुंचे थे वह बकायदा गिफ्ट भी लेकर आए थे|
अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर है राधिका आप्टे काफी बोल्ड सींस दे चुकी है फिल्मों में एक फिल्म में न्यूड सीन भी दिया था जोकि पिक्चर में दिखाया भी गया था वह सीन लेकिन इस तरह के सीन देना भी हर किसी के बस की बात नहीं है और यहां भी खूब हिम्मत दिखाई थी राधिका आप्टे ने|