Skip to content

सलमान की किस्मत अच्छी नहीं

सलमान की किस्मत अच्छी नहीं उसके शहर में पहुंचकर भी नहीं पहुंच सके उसके दर तक

सलमान की किस्मत अच्छी नहीं उसके शहर में पहुंचकर भी नहीं पहुंच सके उसके दर तक |लोगों ने कहा बदकिस्मत हैं सलमान जिन्हें मौका मिला हाजरी का और फिर भी हाजिरी नहीं लगा सके|

आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी जगह है  जहां पर सलमान खान पहुंच नहीं सकते| ऐसा कौन सा शहर है ऐसा कौन सा दर है जहां सलमान  हाजिरी नहीं लगा सके|

यह  एक ऐसी जगह है जहां पर जाने के लिए इस्लाम से जुड़े लोग हर वक्त बेताब रहते हैं और वह जगह है अल्लाह का घर मक्का शरीफ जहां पर जाने के लिए वहां पर हाजिरी लगाने के लिए हर मुसलमान बेताब रहता है |शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो अरब पहुंचा हो और वह अल्लाह के घर MAKKA शरीफ में अपनी हाजिरी लगाकर ना आया हो|

सलमान खान उन्हीं में से एक हैं जिनको किस्मत का धनी नहीं कहा जाएगा क्योंकि सलमान खान अपने कंसर्ट के लिए अरब पहुंचे थे और सबसे बड़ी बात यह है कि अरब की सर जमीन पर यह पहली बार हुआ था कि कोई बॉलीवुड से जुड़ा हुआ शो ऑर्गेनाइज किया गया हो जिसमें खूब गाना बजाना हुआ हो और यह शो सलमान खान के नाम पर रखा गया था और सलमान खान के नाम पर रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जमा हुई थी उस शो में|सलमान  सबका दिल जीतने के बाद भी अनलकी रहे कि वह अल्लाह के घर मक्का मैं अपनी हाजिरी नहीं लगा सके|

जबकि सलमान चाहते तो मक्का में जाकर उमराह कर सकते थे लेकिन शायद अल्लाह ने इजाजत नहीं दी उन्हें अपने घर बुलाने की शायद इसी वजह से उन्हें तौफीक नहीं मिली कि वह अल्लाह के घर में जाकर अपनी हाजिरी लगा सके|

शाहरुख खान ने मौका नहीं छोड़ा

फिल्म dunki की शूटिंग शाहरुख खान ने अरब के  रेगिस्तान में की और शूटिंग कंप्लीट करने के बाद शाहरुख सलमान की तरह फौरन ही वापस नहीं आए  बल्कि उन्होंने वहां पर रुक कर इस मौके का फायदा उठाया कि वह अरब की सर जमीन पर हैं और ऐसे में उन्होंने मक्का में जाकर उमरा किया| शायद shahrukh ने सोचा नहीं होगा कि उन्हें मौका मिलेगा उमरा करने का लेकिन शायद अल्लाह ने उन्हें तौफीक अता फरमाइ अपने घर बुलाने की और शाहरुख ने हिंदुस्तान वापस आने से पहले उमरा कर लिया |यह पहली बार था जब शाहरुख खान ने उमरा किया |उसी सर जमीन पर सलमान खान भी गए थे लेकिन वहां पर डांस करके वापस चले आए|

आमिर खान तो खासतौर से हज के लिए पहुंचे थे

आमिर खान ना तो किसी show के लिए ले गए थे और ना ही किसी शूटिंग के लिए पहुंचे थे अरब बल्कि वह तो  प्लान बना कर खासतौर से अपनी मां को हज कराने अपने साथ लेकर गए थे|

हज करने के लिए आमिर खान ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी और वह चाहते थे कि अपनी मां के साथ हज करें क्योंकि उनकी मां की ख्वाहिश थी कि वह हज करने जाएं लेकिन हज पर जाने के लिए कई जरूरी कदम होते हैं जिनमें कोई भी औरत बिना अपने सगे रिश्ते के नहीं जा सकती हज करने |उस लिहाज से आमिर खान की मां अपने बेटे के साथ ही हज पर जा सकती थी ऐसे में आमिर खान ने अपनी मां की ख्वाहिश पूरी करते हुए शूटिंग से ब्रेक लेकर  उन्हें हज करने पहुंचे थे|

तीनों khans  में अभी तक से सलमान खान ही बचे हैं जिन्होंने हज या उमरा नहीं किया और जब कि वह इतनी हैसियत रखते हैं कि किसी भी वक्त उमरा करने जा सकते हैं| हज भी करने पहुंच सकते हैं लेकिन शायद अभी तक उन्हें अल्लाह की तरफ से हिदायत नहीं मिली है इसीलिए वह अल्लाह के घर से दूर हैं|