Skip to content

साजिद खान ने इमोशनल कार्ड खेला बिग बॉस में

साजिद खान ने इमोशनल कार्ड खेला बिग बॉस में अपनी छवि को सुधारने के लिए

साजिद खान ने इमोशनल कार्ड खेला बिग बॉस में अपनी छवि को सुधारने के लिए सुनाया इमोशनल किस्सा सबके सामने|बिग बॉस हमेशा कंट्रोवर्सी का केंद्र रहा है| उसके कंटेस्टेंट हमेशा से ही कंट्रोवर्सी में रहते हैं घर के अंदर भी और घर के बाहर भी और देखा जाए तो उनका क्राइटेरिया भी कुछ ऐसा ही है जिसकी छवि थोड़ी हटकर हो उन्हीं को बिग बॉस में जगह दी जाती है| sajid khan भी उन्हीं में से एक कंटेस्टेंट है जिन्हें बिग बॉस में बुलाया गया और उनके जाने के बाद घर के अंदर हो या घर के बाहर कंट्रोवर्सी लगातार हो रही है|

sajid khan के बिग बॉस में इंटर करने पर शर्लिन चोपड़ा ने सबसे ज्यादा शोर मचाया उन्होंने रो-रोकर सलमान खान से विनती की कि sajid khan को आखिर क्यों इनवाइट किया गया बिग बॉस में जबकि उनके ऊपर me too का इल्जाम लगा है जिसके चलते शर्लिन चोपड़ा ने बताया था कि  उन्हें अपने घर बुलाकर कैसे sexually harass करने की कोशिश की थी|

पूरी कोशिश जारी है कि कैसे भी लोग उनका अतीत भूल जाएं

बिग बॉस में sajid khan ने अपनी छवि को सुधारने के लिए एक बड़ा emotional card खेला जिसमें उन्होंने बताया की कैसे सलमान खान के पिता सलीम खान ने उनके सर पर हाथ रखा था| उनकी मदद की थी उस वक्त जब उनके ऊपर सबसे बुरा वक्त आया था|

साजिद खान ने इमोशनल होते हुए बताया की जब उनके पिता का देहांत हुआ था उस वक्त उनकी उम्र काफी कम थी और उनके अंतिम संस्कार के लिए उनकी जेब में एक पैसा भी नहीं था |बहुत गरीबी में जीवन व्यतीत कर रहे थे उस वक्त जब उनके पिता का देहांत हुआ था|

ऐसे में जब कोई सामने नहीं आया तो

इस मौके पर सलमान खान के पिता सलीम खान ने उनके पिता के अंतिम संस्कार के लिए रकम उन्हें दी थी| उस किससे को याद करके काफी इमोशनल हो गए थे साजिद खान और उन्होंने अपने उसी किससे को सबके सामने रखा जिसे दुनिया देख रही थी |सोशल मीडिया पर लोगों ने कहना शुरू किया कि अपनी छवि सुधारने के लिए इमोशनली अपनी ओर खींचने के लिए साजिद खान ने अपने पिता के  देहांत के बाद की बात सबको बताइ|

भले ही कितना भी इमोशनल होकर अपने पिता के देहांत के वाक्य यह को उन्होंने बयान किया लेकिन अभी भी लोग sajid khan के अतीत को भूलने के लिए तैयार नहीं है| मी टू कैंपियन में फंसने के बाद साजिद खान ने बहुत बुरा वक्त देखा है तन्हाई में वक्त गुजारा है घर पर बैठकर |

उनके हाथ से सारे प्रोजेक्ट छीन ले गए |उनकी हिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल के डायरेक्शन से भी उनको हटा दिया गया| उसके अलावा भी उनके हाथ में जितने प्रोजेक्ट थे उन्हें भी वापस ले लिया गया उनसे लेकिन ऐसे में बिग बॉस ने उनको बुलाकर उन्हें फिर से लाइमलाइट में खड़ा कर दिया है और उन्हें एक बार फिर से आशा की किरण नजर आने लगी है कि शायद बिग बॉस से निकलने के बाद लोगों ने माफ कर देंगे|