शाहरुख खान ने ध्रुमपान कम कर दिया जल्दी सोना शुरू कर दिया
शाहरुख खान ने ध्रुमपान कम कर दिया जल्दी सोना शुरू कर दिया|एक बात काफी मशहूर है शाहरुख खान के लिए कि वह बहुत देर रात तक जागते हैं |सुबह होते होते वह सोते हैं और वह भी चंद घंटों के लिए और उसके बाद वह तरोताजा होकर फिर से अपने शूटिंग पर चले जाते हैं| shahrukh khan को रात में जल्दी नींद नहीं आती या वह नींद भगा कर रात में जगा करते हैं और अपने मनपसंद काम किया करते हैं खासतौर से रीडिंग किया करते हैं बहुत देर रात तक| जहां पर लोग सोने चले जाते हैं शाहरुख खान तब भी आराम से जगा करते हैं|
अब लेकिन shahrukh khan ने अपनी आदत बदल ली है अब उन्होंने जल्दी सोना शुरू कर दिया है और इसकी वजह है उन्होंने अपना ध्रुमपान कम कर दिया है यानी कि उन्होंने सिगरेट पीना बहुत कम कर दिया है| चैनस्मोकर हुआ करते थे शाहरुख खान लेकिन अब उन्होंने सिगरेट को बहुत कम कर दिया है जिसकी वजह से उनकी सेहत पर उनकी नींद पर काफी अच्छा असर पड़ा है| अब उनको जल्दी नींद आ जाती है और वह जल्दी सो जाते हैं|
हर जगह टाइम पर पहुंचने भी लगे हैं
शाहरुख खान के लिए मशहूर था कि वह कोई भी इवेंट हो वहां पर 2 से 3 घंटे देर से ही पहुंचते थे |उनकी आदत थी कि जिस टाइम पर इवेंट शुरू होना होता था उसके ठीक 2 से 3 घंटे के बाद उनकी एंट्री हुआ करती थी| यहां तक कि जब वह अपनी बर्थडे अपने बंगले मन्नत पर बनाते थे और मीडिया को बुलाते थे cake कटिंग के लिए तब भी वह अपने मन्नत के गार्डन में आते-आते 2 घंटे से ऊपर लगा देते थे| अगर मीडिया को 1:00 बजे का टाइम दिया है तो शाहरुख खान 3:00 से 3:30 से पहले अपने घर से बाहर नहीं निकलते थे यानी कि अपने घर में ही वह बाहर निकलने तक लेट हो जाया करते थे यह उनकीआदत में शुमार था|
अब लेकिन सब कुछ बदल रहा है शाहरुख बदल रहे हैं उनकी लेटलतीफी बदल रही है|
अब शाहरुख ने इवेंट पर टाइम पर पहुंचना शुरू कर दिया है |जो सभी के लिए बड़ा सरप्राइस है पिछले कई इवेंट्स में शाहरुख खान टाइम पर पहुंचे हैं जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया खासतौर से मीडिया शाहरुख को टाइम पर देखकर और ऐसे में शाहरुख खान से यह सवाल भी लाजमी था पूछे जाना कि उन्होंने टाइम पर आना कैसे शुरू कर दिया| तो शाहरुख ने खुश होते हुए बताया कि पिछले कई इवेंट पर लगातार टाइम पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और इसमें वह काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं और अब उन्होंने तय कर लिया है कि वह टाइम पर ही हर जगह पहुंचेंगे किसी को इंतजार नहीं कराएंगे|
टाइम पर पहुंचने के मामले में सलमान खान और शाहरुख खान का एक ही हाल था ना तो सलमान खान कभी टाइम पर पहुंचते थे और ना ही शाहरुख खान |दोनों ही किसी भी इवेंट में पहुंचने के लिए कम से कम 2 घंटा लेट पहुंचते थे सलमान का तो अभी भी वही हाल है लेकिन शाहरुख ने अब पंक्चुअलिटी की राह पकड़ ली है और उन्होंने यह दृढ़ निश्चय किया है कि वह हर जगह टाइम पर ही पहुंचेंगे और एक बार शाहरुख ने जो तय कर लिया तो फिर वह उससे कभी पीछे नहीं हटते|
सिर्फ इवेंट ही नहीं बल्कि शाहरुख ने अब शूटिंग पर भी अपने टाइम पर पहुंचना शुरू कर दिया है जो कि एक बड़ा सरप्राइस है हर किसी के लिए यहां तक कि खुद शाहरुख के लिए भी |वह खुद भी इस बात को किसी सरप्राइस से कम नहीं मानते किया अब वह टाइम के पंक्चुअल हो चुके हैं|