Skip to content

सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री क्यों छोड़ी थी

सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री क्यों छोड़ी थी क्यों उन्होंने ग्लैमरस वर्ल्ड को टाटा बाय बाय कर दिया था

सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री क्यों छोड़ी थी क्यों उन्होंने ग्लैमरस वर्ल्ड को टाटा बाय बाय कर दिया था|इसके पीछे बहुत बड़ी वजह थी जिसको सुनने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे|

बॉलीवुड में अपना करियर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी sana khan|दिलों जान से बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही थी और उन्हें काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हो रही थी| सलमान खान के साथ भी उन्होंने फिल्म कर ली थी| हर तरफ उनकी खूबसूरती के चर्चे हो रहे थे| दर्शकों ने उन्हें पसंद करना शुरू कर दिया था और सना खान भी अपने परवान चढ़ते हुए कैरियर को देखकर काफी खुश होती थी लेकिन फिर अचानक एक रात कुछ ऐसा हुआ जिसने सना खान की जिंदगी बदल कर रख दी| रातो रात उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने का फैसला कर लिया और उसमें वह कामयाब भी हो गई|

ऐसा क्या हुआ था उस रात जिंसने sana khan की जिंदगी बदल दी |जिस ग्लैमर वर्ल्ड के लिए वह दिन रात मेहनत कर रही थी| बॉलीवुड में अपने अलग मुकाम बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही थी सब कुछ किनारे कर दिया सिर्फ एक रात में |उस रात कुछ ऐसा हुआ जिसने सना खान को हिजाब पहनने पर आमादा कर दिया|

एक रात में सब कुछ बदल गया

सना खान का जहन उनके विचार सब कुछ रातोंरात बदल गया फिल्म इंडस्ट्री के लिए |सना खान बताती हैं कि एक रात वह सो रही थी गहरी नींद में और जब उनकी आंख खुली तो वह खुदा के खौफ से कांप रही थी क्योंकि उन्होंने उस रात ख्वाब में कुछ ऐसा देखा कि उनकी खौफ से आंख खुल गई|

ख्वाब में सना खान ने उस रात देखा की एक कब्र है और उस कब्र में बहुत सारी आग जल रही है| आग के शोलों से वह कब्र भरी हुई है और उन आग के शोले के बीच सना खान ने खुद अपने को देखा यानी कि उन्होंने आग से दहकती हुई कब्र में अपने को पाया| जिसको देखने के बाद जब sana khan की आंख खुली तो वह खुदा के खौफ से बुरी तरह सहम गई थी|

बस उसी वक्त उन्होंने समझ लिया कि अगर उन्होंने ग्लैमर का यह रास्ता नहीं छोड़ा तो उनका आखरी अंजाम आग से दहकती हुई कब्र होने वाला है |जिसको खुदा ने उन्हें ख्वाब में दिखाया है|

सुबह उठने के बाद से ही सना खान ने तय कर लिया था कि अब वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी

उसके बाद से सना खान ने film industry से अपना नाता तोड़ा और वह अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चल पड़ी उन्होंने हिजाब भी तभी से पहनना शुरू कर दिया क्योंकि उन्हें पता है कि इस्लाम में औरतों के बाल भी दिखना मना मना है|

अल्लाह के फरमान को बताते हुए सना खान फूट-फूट कर रो पड़ी उन्होंने बताया कि जब मर्द इंतकाल फरमाता है तो उसके लिए 3 कपड़े होते हैं उसके कफन में जबकि जब कोई औरत का इंतकाल होता है तो उसके लिए पांच कपड़े होते हैं और वह इसलिए होते हैं कि मरने के बाद भी कोई औरत का फिगर ना देख सके| इसलिए उसके कफन में पांच कपड़े होते हैं और इस बात को बयान करते हुए सना खान फूट फूट कर रो पड़ी थी|

sana khan मुफ्ती के साथ शादी करके अपनी जिंदगी इस्लाम के मुताबिक बसर करने की कोशिश कर रही हैं |उनकी दोस्ती अभी भी बरकरार है फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से लेकिन अब उनका दिल नहीं उठाता वापस ग्लैमर वर्ल्ड में लौटने का|