अरबाज ने सलमान के राज खोले क्यों नहीं करते हैं किसिंग सींस बड़े पर्दे पर
अरबाज ने सलमान के राज खोले क्यों नहीं करते हैं किसिंग सींस बड़े पर्दे पर| सलमान खान कि किसी भी फिल्म में कोई भी किसिंग सीन नहीं होता इसके पीछे बहुत बड़ी वजह बताई अरबाज ने कि आखिर salman khan क्यों नहीं करते हैं किसिंग सीन बड़े पर्दे पर| सलमान खान की कोई भी फिल्म हो पब्लिक के अंदर यह धारणा है कि वह पूरी फैमिली के साथ एक साथ बैठकर फिल्म देख सकती है क्योंकि उन्हें पता है कि सलमान खान की फिल्म में कोई नंगापन नहीं होगा| यहां तक की किसिंग सीन भी नहीं होगा| सलमान का इंटिमेट सीन तो सवाल ही नहीं उठता|
हर कोई सोचता है कि आखिर सलमान की फिल्मों में सलमान के किसिंग सींस क्यों नहीं होते हैं| जबकि आमिर खान शाहरुख खान इनकी फिल्मों में किसिंग सींस खूब देखने मिलते हैं |खासतौर से आमिर खान की कोई भी ऐसी फिल्म नहीं गुजरी है जिसमें आमिर खान ने अपनी हीरोइन को जबरदस्त किस ना किया हो लेकिन सिर्फ salman khan ही ऐसे हैं जिन्हें कभी भी किसिंग सीन देते हुए नहीं देखा गया फिल्मों में|
सुनकर हैरान रह जाएंगे जो वजह अरबाज ने बताइ
arbaz khan ने बड़ा राज खोला सलमान खान को लेकर कि आखिर सलमान खान बड़े पर्दे पर किस क्यों नहीं करते अपनी हीरोइन को उन्होंने सलमान के सामने ही सलमान के इस राज से पर्दा उठाया|
ऐसा नहीं है कि सलमान खान शर्मीले हैं अपनी हीरोइन को किस करने के लिए |बल के अरबाज खान ने बताया कि सलमान खान ऑफ स्क्रीन इतने किस कर लेते हैं कि उन्हें जरूरत ही नहीं पड़ती ऑन स्क्रीन की किस करने की |अरबाज खान की इस बात को सुनकर सलमान खान शर्माते हुए जोर जोर से हंसने लगे क्योंकि अरबाज ने सलमान के इस राज को एक भरी महफिल में सबके सामने खोला था|
arbaz khan ने साफ कर दिया कि सलमान खान अपनी heroines को ऑफस्क्रीन ही किस कर लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें ऑनस्क्रीन किस करने की जरूरत ही महसूस नहीं होती | यानी कि किस तो करते हैं सलमान लेकिन सबके सामने नहीं बल्कि चोरी छुपे अकेले में और यह बात सबके सामने अरबाज खान ने रखी|सलमान खान शर्म से लाल हो रहे थे जब arbaz khan उनका यह राज सबके सामने बयान कर रहे थे