Skip to content

फिल्म पठान कितनी हिट कितनी फ्लॉप

फिल्म पठान कितनी हिट कितनी फ्लॉप लगातार सुर्खियां बटोर रही है शाहरुख खान की फिल्म

फिल्म पठान कितनी हिट कितनी फ्लॉप लगातार सुर्खियां बटोर रही है शाहरुख खान की फिल्म| भले ही negative पब्लिसिटी हो रही हो लेकिन film सबकी जुबान पर चढ़ रही है |

film pathan के बेशर्म रंग गाने को देखने के बाद दो तरह की लहर शुरू हो गई है| एक लहर शाहरुख खान को और उनकी फिल्म पठान को boycott करने में लग गई है और वहीं दूसरी लहर शाहरुख खान की फिल्म को देखने के लिए बेताब हो रही है|

लगभग 200 करोड़ के बजट से बनी फिल्म पठान को boycott करने की मुहिम तेजी से शुरु हो गई है |सिर्फ एक गाने मैं दीपिका पादुकोण ने जो भगवा रंग के कपड़े पहने हैं जो काफी ज्यादा रिवीलिंग है |बस उसी के बाद से film को boycott करने की बात चल रही है| 1 वर्ग कह रहा है कि शाहरुख खान ने सनातन धर्म और भगवा रंग का अपमान किया है|

अब समझने वाली बात यह है कि ना तो वह कपड़े शाहरुख ने पहने हैं और ना ही शाहरुख ने उस गाने को लिखा है

ना ही choreograph किया है और ना ही दीपिका के कपड़ों का डिजाइन किया है| हर बात के लिए अलग लोग होते हैं डिजाइनर ने कपड़े डिजाइन किए और डांस डायरेक्टर ने गाने को शूट किया और इसका म्यूजिक और लिरिक्स किसी और ने लिखें |शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने तो सिर्फ अपना काम किया जो उनको बोला गया| ऐसे में शाहरुख खान का buycott करना यह दर्शाता रहा है कि विरोध करने  वालों को दिक्कत शाहरुख खान के नाम से है| जिनका प्रैक्टिकल तौर पर कहीं से किसी से भी कुछ लेना देना नहीं है|

जो लोग शाहरुख खान से नाराज हैं उनका कहना है कि अगर शाहरुख खान अपना धर्म बदल ले औरवह हिंदू बन जाए तो पूरा सनातन धर्म उनकी फिल्म को देखने जाएगा| इन सब बातों से साफ पता चलता है कि जो हवा चल रही है पठान के खिलाफ |शाहरुख खान के खिलाफ उससे किसी को कुछ लेना देना नहीं है बस जो लोग free publicity ढूंढा करते हैं  सुर्खियों में आने के लिए उनके लिए यह मौका बेस्ट है सुर्खियां बटोरने का|

माय नेम इज खान के साथ भी ऐसे ही कुछ हुआ था

शाहरुख खान की फिल्म माय नेम इज खान जब रिलीज होने वाली थी उस टाइम पर भी उनकी उस फिल्म को लेकर बहुत चर्चाएं हुई थी| उस की रिलीज को लेकर भी एक पॉलीटिकल पार्टी ने खूब धमकियां दी थी फिल्म को रिलीज ना होने देने की और मामला इतना गर्मआ गया था की जब flm रिलीज हुई तो मुंबई के थियेटर्स पुलिस छावनी में तब्दील हो गए थे|

इस तरह की कंट्रोवर्सी में हमेशा यह देखा गया है कि दोनों वर्गों को जमकर फायदा होता है |फिल्मेकर को फिल्म की पब्लिसिटी के लिए बहुत जोर नहीं लगाना पड़ता और वही जो लोग फिल्म का विरोध कर रहे होते हैं उन्हें भी बैठे-बिठाए फ्री की पब्लिसिटी मिल जाती है|

फिल्म पठान को लेकर भी जो कंट्रोवर्सी चल रही है जिसमें एक  वर्ग विरोध कर रहा है और वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान के फैन फिल्म पठान के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं|

फिल्मी जानकारों के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस करने वाली है |अनुमान लगाया जा रहा है की सिर्फ ओवरसीज से ही पठान को 300 करोड़ का बिजनेस मिलने वाला है |इसमें इंडिया की रिलीज का आंकड़ा नहीं जोड़ा गया है|