चलती bike पर रोमांस बाद में हुए गिरफ्तार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
चलती bike पर रोमांस बाद में हुए गिरफ्तार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल|सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जो सवाल खड़े करते हैं| जो कुछ गुजर रहा होता है समाज में| ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जहां पर एक युवक युवती चलती bike पर रोमांस कर रहे हैं| बहुत खतरनाक वीडियो है जिसमें चलती bike पर लड़का जो कि बाइक चला रहा है और उसकी गर्लफ्रेंड उल्टे होकर उसकी गोद में बैठी है और युवक के गले से चिपकी हुई है| चलती बाइक पर इस तरह का रोमांस जल्दी नजर नहीं आता यह कह सकते हैं कि इस तरह के स्टंट सिर्फ फिल्मों में ही नजर आते हैं रियल लाइफ में नहीं लेकिन ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया विशाखापट्टनम से|
विशाखापट्टनम में चलती bike में कम उम्र की युवती जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है और युवक भी 22 साल का बताया जा रहा है| जिनका नाम अजय कुमार और युवती का नाम शैलजा है| वह दोनों रोड पर चलती बाइक में रोमांस कर रहे थे| चलती बाइक पर एक दूसरे के गले लगे हुए थे |वही पास से गुजरने वाले एक कार सवार व्यक्ति ने इस प्रेमी जोड़े का वीडियो बना दिया और उसे वायरल कर दिया |वायरल होने के बाद विशाखापट्टनम पुलिस हरकत में आई और उसने युवक युवती दोनों को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही इनकी bike भी जबत कर ली|
फिल्म गुलाम से इंस्पायर्ड नजर आ रहे हैं दोनों
आमिर खान रानी मुखर्जी की फिल्म गुलाम मैं भी एक ऐसा सीन देखने मिला था जहां पर आमिर खान बाइक चला रहे हैं और रानी मुखर्जी बाइक पर उल्टे होकर आमिर खान के गले से चिपकी हुई नजर आती हैं और यह अंदाज फिल्म में तो बड़ा अच्छा लगा था क्योंकि उसको बहुत ही ग्लैमर के साथ शूट किया गया था| ठीक उसी तरह से विशाखापट्टनम में भी चलती सड़क परयुवक और युवती ने एक दूसरे को गले लगाकर बाइक चलाई| बाइक पर ही दोनों रोमांस कर रहे थे लेकिन पुलिस ने दोनों को ट्रेस करके उनके घर वालों को बुलाकर पुलिस स्टेशन में उन दोनों की काउंसलिंग की|