Skip to content

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को देखकर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को देखकर नसीर उद्दीन शाह को क्यों हुआ अफसोस ?

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को देखकर नसीर उद्दीन शाह को क्यों हुआ अफसोस? नसरुद्दीन शाह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पढ़े हुए हैं| अपनी तालीम उन्होंने वहीं से हासिल की है लेकिन जिस यूनिवर्सिटी में उन्होंने काफी वक्त बिताया हो उसी यूनिवर्सिटी को देखकर वह आखिर क्यों गमजदा हो गए |Aligarh Muslim University का नाम आते ही उन्हें क्यों अफसोस होने लगता है आखिर ऐसी क्या वजह हो गई जिसने नसीरुद्दीन शाह का दिल तोड़ दिया|

भले ही बहुत सारे स्टेज प्लेस किए हो नसरुद्दीन शाह ने दिल्ली में मुंबई में लेकिन स्टेज शो उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मैं किए उन्हें वह कभी नहीं भुला सकते | वहां पर वह इंग्लिश dramas में पार्टिसिपेट किया करते थे और अपनी धुन में मगन रहते थे|

बहुत प्यार मिलता था उन्हें अपनी यूनिवर्सिटी से| उनके दोस्त यार जो कि आज भी उनके टच में रहते हैं वह सब उन्हें उनके एक्टिंग पर बहुत वाहवाही दिया करते थे और कभी भी naseeruddin shah इस बात के लिए अफसोस नहीं करते थे कि वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पास आउट है|

वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का माहौल भी बदल गया जिसकी वजह से नसरुद्दीन शाह बहुत आहत हुए थे| जब वह शो करने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पहुंचे थे वहां पर उन्होंने show किया लेकिन शो करने के बाद और वहां जिस तरह students का रिस्पांस मिला उसने उनका दिल तोड़ दिया|

उस वक्त मौजूद वहां पर जो students थे उनके बिहेवियर को देखने के बाद naseeruddin shah का दिल टूट गया |जिस तरह से उनके शो पर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पहुंचे थे और उन्होंने जिस तरह से बिहेव किया |जिस तरह के कमेंट पास किए वह कतई पसंद नहीं आए नसीरुद्दीन शाह को|

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को नसीहत देते हुए उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वहां के  स्टूडेंट्स को सही तालीम की जरूरत है |उनके वक्त के माहौल और आज के माहौल में जमीन आसमान का फर्क आ चुका है |उस बात को समझते हैं लेकिन उनका मानना है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की अपनी एक तहजीब रही है जो कहीं खो गई है और यह तहजीब सिर्फ स्टूडेंट्स के बिहेवियर की वजह से खो गई है|

 

वह चार चीजें जो बहुत मशहूर हैं aligarh की

चार चीजें हैं naseeruddin shah को आज भी याद हैं अलीगढ़ की जो कि म अक्षर से शुरू होती है और वह है वहां की मटरी  मच्छर मक्खी और मक्खन इन चारों को याद करके हंसते हैं naseeruddin shah | यह चार चीजें अलीगढ़ की मशहूर है |उनके जमाने में भी यह चीजें बहुत मशहूर हुआ करती थी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का मजाक करने का अंदाज उस जमाने में हुआ करता था वह बहुत ही खुशनुमा हुआ करता था|

नसरुद्दीन शाह बताते हैं कि बहुत ही witty कमैंट्स पास किए जाते थे उनके जमाने में खासतौर से जब कोई फंक्शन होता था या कोई सेमिनार होता था| जो कमेंट स्टूडेंट की तरफ से बोले जाते थे वह बहुत ही मजाकिया किस्म के हुआ करते थे उनमें भद्दापन नहीं होता था|

बहुत ही सीनियर स्टूडेंट है आज की डेट में नसरुद्दीन शाह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के और उनकी शिकायत और हिदायत अगर इस आर्टिकल के जरिए वहां के स्टूडेंट्स को पहुंचे और उस पर कुछ अमल कर लें तो यकीनन कहीं ना कहीं नसीरुद्दीन शाह के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा|